वर्ल्ड डेस्क, अमर अजाला, वॉशिंगटन
Published by: सुभाष कुमार
Updated Fri, 10 Dec 2021 02:54 AM IST
सार
इस मौके पर आईएक्सपीई के प्रिसिपल इन्वेस्टिगेटर मार्टिन वेसकॉफ ने कहा कि इस मिशन की शुरुआत एक्स-रे एस्ट्रोनॉमी के क्षेत्र में एक बड़ा कदम है।
एक्स रे मिशन (आईएक्सपीई)
– फोटो : NASA
ख़बर सुनें
विस्तार
इस ऐतेहासिक एक्स-रे मिशन को सुबह एक बजे स्पेस एक्स कंपनी के फॉल्कन 9 के रॉकेट की मदद से नासा के केनेडी स्पेस सेंटर फ्लोरिडा से लांच किया गया है। यह मिशन नासा और इटली की अंतरिक्ष एजेंसी का संयुक्त कार्यक्रम है।
इस मौके पर नासा ने कहा कि आईएक्सपीई एक्स-रे मिशन सुबह 1 बजे लंच हो गया है। यह मिशन अंतरिक्ष में होने वाली रहस्यमयी घटनाओं जेसे ब्लैक होल और न्यूट्रॉन तारे आदि के बारे में पता लगाने में मददगार साबित होगा। हालांकि, आईएक्सपीई नासा के एक्स रे टेलिस्कोप चंद्र एक्स-रे की तरह बड़ा और मजबूत नहीं है।
🚀 Go #IXPE! Our newest X-ray observatory blasted off at 1:00am EST.
This begins a new quest to unlock the secrets of some of the most energetic objects in our universe, from black holes to neutron stars. https://t.co/Cx6HCb5rFS pic.twitter.com/G6Yt7snD3N
— NASA (@NASA) December 9, 2021
इस मौके पर आईएक्सपीई के प्रिसिपल इन्वेस्टिगेटर मार्टिन वेसकॉफ ने कहा कि इस मिशन की शुरुआत एक्स-रे एस्ट्रोनॉमी के क्षेत्र में एक बड़ा कदम है। आईएक्सपीई मिशन हमे अंतरिक्ष में कॉस्मिक एक्स-रे के सटीक प्रकृति और मूल की जानकारी देगा।