एजेंसी, वाशिंगटन।
Published by: देव कश्यप
Updated Tue, 08 Mar 2022 12:47 AM IST
सार
एनपीआर व्हाइट हाउस के संवाददाता स्कॉट डेट्रो ने बताया कि वे जिस वैन में थे उस शटल को सुरक्षाकर्मियों ने टर्मिनल पर जाने से रोक दिया। उनके पास में राइफल थी और उन्होंने इस वैन की सघन जांच की।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति और भारतवंशी कमला हैरिस और उनके पति की सुरक्षा में बड़ी चूक पर अमेरिका के ज्वाइंट बेस एंड्रयू को पूरी तरह सील कर दिया गया है। चूक पाए जाने के कुछ देर पहले ही हैरिस ने अपने पति के साथ उड़ान भरी थी। इस मामले में एंड्रयू बेस मिलिट्री फेसेलिटी पर एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी किया गया है। इस बेस का इस्तेमाल सिर्फ राष्ट्रपतियों और उपराष्ट्रपतियों के दौरे के लिए होता है।
एनपीआर व्हाइट हाउस के संवाददाता स्कॉट डेट्रो ने बताया कि वे जिस वैन में थे उस शटल को सुरक्षाकर्मियों ने टर्मिनल पर जाने से रोक दिया। उनके पास में राइफल थी और उन्होंने इस वैन की सघन जांच की। डेट्रो का कहना है कि उन्हें नहीं पता है कि क्या हो रहा है वो केवल आधिकारिक घोषणा और जानकारी मिलने का इंतजार कर रहे हैं।
वो फिलहाल शटल में मौजूद हैं और ये जानना चाहते हैं कि बेस पर आखिर क्या हो रहा है। जिस सुरक्षाकर्मी ने उनकी शटल की तलाशी ली थी उसका कहना था कि उन्हें इस बात की पुख्ता जानकारी मिली है कि किसी के पास हथियार मौजूद है, लेकिन कोई गोली नहीं चलाई गई है। फिलहाल कमला हैरिस, उनके पति और चार कैबिनेट सचिव पूरी तरह सुरक्षित हैं।
सेल्मा में ‘खूनी रविवार’ के घटनास्थल को कमला हैरिस ने कहा, पवित्र स्थान
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस मताधिकार की लड़ाई के केंद्र रहे अलबामा के सेल्मा में ‘खूनी रविवार’ घटना की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुईं। वे उस सेतु पर भी गईं जहां 1965 में अश्वेतों को मताधिकार की मांग करने पर पुल पार करने से रोकने के लिए श्वेत पुलिसकर्मियों ने गोलीबारी की थी। उन्होंने इसे एक पवित्र स्थल करार दिया। बता दें, सात मार्च 1965 के ‘खूनी रविवार’ को शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की राज्य पुलिस ने पिटाई की थी और उनपर आंसू गैस के गोले छोड़े थे।
विस्तार
अमेरिकी उपराष्ट्रपति और भारतवंशी कमला हैरिस और उनके पति की सुरक्षा में बड़ी चूक पर अमेरिका के ज्वाइंट बेस एंड्रयू को पूरी तरह सील कर दिया गया है। चूक पाए जाने के कुछ देर पहले ही हैरिस ने अपने पति के साथ उड़ान भरी थी। इस मामले में एंड्रयू बेस मिलिट्री फेसेलिटी पर एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी किया गया है। इस बेस का इस्तेमाल सिर्फ राष्ट्रपतियों और उपराष्ट्रपतियों के दौरे के लिए होता है।
एनपीआर व्हाइट हाउस के संवाददाता स्कॉट डेट्रो ने बताया कि वे जिस वैन में थे उस शटल को सुरक्षाकर्मियों ने टर्मिनल पर जाने से रोक दिया। उनके पास में राइफल थी और उन्होंने इस वैन की सघन जांच की। डेट्रो का कहना है कि उन्हें नहीं पता है कि क्या हो रहा है वो केवल आधिकारिक घोषणा और जानकारी मिलने का इंतजार कर रहे हैं।
वो फिलहाल शटल में मौजूद हैं और ये जानना चाहते हैं कि बेस पर आखिर क्या हो रहा है। जिस सुरक्षाकर्मी ने उनकी शटल की तलाशी ली थी उसका कहना था कि उन्हें इस बात की पुख्ता जानकारी मिली है कि किसी के पास हथियार मौजूद है, लेकिन कोई गोली नहीं चलाई गई है। फिलहाल कमला हैरिस, उनके पति और चार कैबिनेट सचिव पूरी तरह सुरक्षित हैं।
सेल्मा में ‘खूनी रविवार’ के घटनास्थल को कमला हैरिस ने कहा, पवित्र स्थान
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस मताधिकार की लड़ाई के केंद्र रहे अलबामा के सेल्मा में ‘खूनी रविवार’ घटना की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुईं। वे उस सेतु पर भी गईं जहां 1965 में अश्वेतों को मताधिकार की मांग करने पर पुल पार करने से रोकने के लिए श्वेत पुलिसकर्मियों ने गोलीबारी की थी। उन्होंने इसे एक पवित्र स्थल करार दिया। बता दें, सात मार्च 1965 के ‘खूनी रविवार’ को शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की राज्य पुलिस ने पिटाई की थी और उनपर आंसू गैस के गोले छोड़े थे।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
andrew base airport, andrew joint base, kamala harris, security lapses, us news, us vice president kamala harris, World Hindi News, World News in Hindi, एंड्रयू बेस सुरक्षा में चूक, कमला हैरिस, सुरक्षा में चूक