वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Thu, 09 Dec 2021 07:49 AM IST
सार
आखिरकार लंबे जद्दोजहद के बाद अमेरिका ने चीन पर उइगरों और अन्य मुस्लिम संगठनों के साथ जबरन काम कराने को लेकर कानून लागू कर दिया है, अब चीन की मनमनी खत्म हो जाएगी। शिनजियांग क्षेत्र उइगरों पर चीन लगातार शोषण कर रहा था।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने बुधवार को चीन के शिनजियांग क्षेत्र में उइगर और अन्य मुस्लिम समूहों पर दबाव डालकर श्रम करवाने वाले नियमों को रोकने के लिए कानून पारित किया है। सदन में वोटिंग के बाद कानून लागू किया गया है। 428-1 के भारी बहुमत से ” उइगर जबरन श्रम रोकथाम अधिनियम” का खुलकर समर्थन किया गया। अब इसे सीनेट के पास भेजा जाएगा। वहां से पास होने के बाद राष्ट्रपति की मुहर लग जाएगी। बता दें कि चीन झिंजियांग में दुर्व्यवहार से इनकार करता है, लेकिन अमेरिकी सरकार और कई अधिकार समूहों का कहना है कि बीजिंग वहां नरसंहार कर रहा है।
इस बिल के पास होने जाने से शिनजियांग से मैन्युफैक्चर हुए सामान पर रोक लगाई जा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ चीनी सरकार ने उइगर और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यकों के लिए डिटेनशन कैम्पस बनाए हुए हैं।