Business

अभी और लगेंगे महंगाई के झटके: दूध के दाम फिर बढ़ाने की तैयारी, अमूल के एमडी ने दिया बड़ा संकेत

अभी और लगेंगे महंगाई के झटके: दूध के दाम फिर बढ़ाने की तैयारी, अमूल के एमडी ने दिया बड़ा संकेत

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Wed, 06 Apr 2022 02:49 PM IST

सार

अभी हाल ही में मार्च की पहली तारीख को अमूल का दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ था और अब एक बार फिर से इसमें इजाफे के आसार दिखने लगे हैं। कंपनी के एमडी आर एस सोढ़ी ने कहा कि कीमतें कम तो बिल्कुल भी नहीं हो सकती हैं, बल्कि ये और ऊपर जाने वाली हैं।  
 

ख़बर सुनें

खाने-पीने की चीजों से लेकर पेट्रोल-डीजल तक के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। महंगाई की पहले से ही मार झेल रही देश की आम जनता को इससे हाल-फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। दूसरे शब्दों में कहें तो अभी जनता को महंगाई के और भी झटके लगने वाले हैं। इसका पहला संकेत अमूल के एमडी आर एस सोढ़ी ने दिया है। 

महंगा हो सकता है अमूल दूध 
अभी हाल ही में अमूल का दूध महंगा हुआ था और अब एक बार फिर से इसमें इजाफे के आसार दिखने लगे हैं। कंपनी के अधिकारियों की मानें तो जिस हिसाब से एनर्जी, रसद और पैकेजिंग लागत बढ़ रही है, दूध के दाम में बढ़ोतरी करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। कंपनी के एमडी आर एस सोढ़ी ने कहा कि कीमतें कम तो बिल्कुल भी नहीं हो सकती हैं, बल्कि ये और ऊपर जाने वाली हैं।  

एक मार्च को हुई थी बढ़ोतरी
गौरतलब है कि इससे पहले एक मार्च 2022 को भी अमूल ने दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया था। अब इस बार इसके दाम में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। सोढ़ी के बयान से इतना तय है कि दूध उपभोक्ताओं को जल्द ही एक और बड़ा झटका लगने वाला है। उन्होंने कहा कि अमूल और डेयरी क्षेत्र द्वारा की गई बढ़ोतरी दूसरों की तुलना में या इनपुट लागत में वृद्धि की तुलना में अभी भी बहुत सीमित है। 

लगातार बढ़ रहा है खर्च
सोढ़ी ने बताया कि ऊर्जा कीमतों में एक तिहाई से अधिक की तेजी आई है, जिससे कोल्ड स्टोरेज का खर्चा बढ़ा है। रसद लागत भी इसी स्तर से लगातार बढ़ी है और पैकेजिंग महंगी हुई है। ये बड़े कारण रहे हैं कि हमें दूध के दाम बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा। वहीं अभी भी हालात बहुत अच्छे नहीं हैं, और दूध की कीमत बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि सहकारी संघ ने पिछले दो वर्षों में अमूल मिल्क की कीमतों में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। 

पेट्रोल-डीजल में लगी आग
देश में बुधवार को रोज की तरह ही एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है। इस बार भी दोनों के दाम 80-80 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए। यहां बता दें कि पिछले 16 दिनों में यह 14वीं बढ़ोतरी हुई है। सिर्फ 24 मार्च और एक अप्रैल को ईंधन के दाम यथावत रहे थे। बुधवार को की गई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये पर पहुंच गई है, जबकि डीजल का भाव 96.67 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। 

सीएनजी फिर से हुई महंगी
देश में पेट्रोल-डीजल के दाम जिस तेजी से बढ़ रहे हैं, सीएनजी की कीमतों में भी आग लग गई है। महंगाई का जो अटैक आम जनता पर पड़ रहा है, तो वहीं सीएनजी ने भी लोगों के आंसू निकाल दिए हैं। दिल्ली में बुधवार को एक बार फिर से कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी सीएनजी के दाम में इजाफा किया गया है। इस बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में सीएनजी के दाम 2.5 रुपये की बढ़त के बाद 66.61 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए हैं। 

विस्तार

खाने-पीने की चीजों से लेकर पेट्रोल-डीजल तक के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। महंगाई की पहले से ही मार झेल रही देश की आम जनता को इससे हाल-फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। दूसरे शब्दों में कहें तो अभी जनता को महंगाई के और भी झटके लगने वाले हैं। इसका पहला संकेत अमूल के एमडी आर एस सोढ़ी ने दिया है। 

महंगा हो सकता है अमूल दूध 

अभी हाल ही में अमूल का दूध महंगा हुआ था और अब एक बार फिर से इसमें इजाफे के आसार दिखने लगे हैं। कंपनी के अधिकारियों की मानें तो जिस हिसाब से एनर्जी, रसद और पैकेजिंग लागत बढ़ रही है, दूध के दाम में बढ़ोतरी करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। कंपनी के एमडी आर एस सोढ़ी ने कहा कि कीमतें कम तो बिल्कुल भी नहीं हो सकती हैं, बल्कि ये और ऊपर जाने वाली हैं।  

एक मार्च को हुई थी बढ़ोतरी

गौरतलब है कि इससे पहले एक मार्च 2022 को भी अमूल ने दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया था। अब इस बार इसके दाम में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। सोढ़ी के बयान से इतना तय है कि दूध उपभोक्ताओं को जल्द ही एक और बड़ा झटका लगने वाला है। उन्होंने कहा कि अमूल और डेयरी क्षेत्र द्वारा की गई बढ़ोतरी दूसरों की तुलना में या इनपुट लागत में वृद्धि की तुलना में अभी भी बहुत सीमित है। 

लगातार बढ़ रहा है खर्च

सोढ़ी ने बताया कि ऊर्जा कीमतों में एक तिहाई से अधिक की तेजी आई है, जिससे कोल्ड स्टोरेज का खर्चा बढ़ा है। रसद लागत भी इसी स्तर से लगातार बढ़ी है और पैकेजिंग महंगी हुई है। ये बड़े कारण रहे हैं कि हमें दूध के दाम बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा। वहीं अभी भी हालात बहुत अच्छे नहीं हैं, और दूध की कीमत बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि सहकारी संघ ने पिछले दो वर्षों में अमूल मिल्क की कीमतों में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। 

पेट्रोल-डीजल में लगी आग

देश में बुधवार को रोज की तरह ही एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है। इस बार भी दोनों के दाम 80-80 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए। यहां बता दें कि पिछले 16 दिनों में यह 14वीं बढ़ोतरी हुई है। सिर्फ 24 मार्च और एक अप्रैल को ईंधन के दाम यथावत रहे थे। बुधवार को की गई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये पर पहुंच गई है, जबकि डीजल का भाव 96.67 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। 

सीएनजी फिर से हुई महंगी

देश में पेट्रोल-डीजल के दाम जिस तेजी से बढ़ रहे हैं, सीएनजी की कीमतों में भी आग लग गई है। महंगाई का जो अटैक आम जनता पर पड़ रहा है, तो वहीं सीएनजी ने भी लोगों के आंसू निकाल दिए हैं। दिल्ली में बुधवार को एक बार फिर से कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी सीएनजी के दाम में इजाफा किया गया है। इस बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में सीएनजी के दाम 2.5 रुपये की बढ़त के बाद 66.61 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए हैं। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

9
Entertainment

Shahid Kapoor: मुकाबले में उतरने से पहले ही शाहिद कपूर का सरेंडर, ‘केजीएफ2’ का जिक्र आते ही डाल दिए हथियार

9
videsh

Sri Lanka Pakistan Crisis Live: पाकिस्तान में संसद भंग मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई शुरू, श्रीलंका में आपातकाल हटाया गया

To Top
%d bloggers like this: