वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काबुल
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Wed, 29 Dec 2021 11:42 AM IST
सार
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का कहना है कि जब तालिबान ने सत्ता में आने के बाद सभी के लिए सामान्य माफी की घोषणा की थी, तो उसे लागू करना चाहिए।
पूर्व सैन्य अधिकारी की पिटाई करते हुए तालिबान का वीडियाे वायरल
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
सोशल मीडिया पर तालिबान के प्रति फूटा गुस्सा
सोशल मीडिया पर तालिबान का यह वीडियो वायरल होते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने कहा कि तालिबान ने काबुल की सत्ता पर कब्जा करने के बाद घोषणा की थी कि वह पूर्व सरकार के सैनिकों को माफ कर देगा और अफगानिस्तान के लोगों को नया तालिबान दिखाई देगा। प्रोफेसर हेकमतुल्लाह मिर्जादा ने कहा कि अगर तालिबान पूर्व में किए गए वादे को बनाए रखता है तो जनता और सरकार के बीच एक विश्वास उत्पन्न होगा।
Taliban tortures former army official Rahamatullah Qaderi. Qaderi was arrested last week. pic.twitter.com/5slH5tQs72
— Tajuden Soroush (@TajudenSoroush) December 27, 2021
अनस हक्कानी का सामने आया बयान
वीडियो सामने आते ही तालिबान के शीर्ष नेताओं में से एक अनस हक्कानी का बयान भी सामने आया है। हक्कानी ने कहा है कि तालिबानी लोगों को व्यक्तिगत बदला लेने से बचना चाहिए और सामान्य माफी लागू करनी चाहिए। उसने कहा कि जब तालिबान सरकार की ओर से सामान्य माफी की घोषणा की गई है तो सभी लोगों के साथ उचित व्यवहार किया जाए।
तालिबान बार-बार खारिज कर रहा है आरोप
मानवाधिकार संगठनों व कई देशों की ओर से पूर्व में एक रिपोर्ट जारी की गई थी। इस रिपोर्ट में तालिबान द्वारा मानवाधिकारों के उल्लंघन और पूर्व सरकार के सैनिकों व अधिकारियों की गिरफ्तारी व हत्या का जिक्र था। हालांकि, तालिबान इस रिपोर्ट को खारिज करता आया है।