वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Tue, 14 Dec 2021 07:53 AM IST
सार
पेंटागन का कहना है कि अफगानिस्तान ड्रोन स्ट्राइक में 10 अफगान नागरिकों की मौत एक दुखद गलती थी, लेकिन वह इसकी सजा अमेरिकी सैनिकों को नहीं देगा।
AFGHNAISTAN
– फोटो : afp
ख़बर सुनें
विस्तार
अफगानिस्तान में हुए ड्रोन हमले और 10 अफगान नागरिकों की मौत की सजा अमेरिका अपने सैनिकों को नहीं देगा। न्यूज एजेंसी एएफपी ने पेंटागन के हवाले से लिखा है कि वह ड्रोन हमले में अफगान नागरिकों की मौत की सजा अमेरिका किसी भी सैनिक को देने नहीं जा रहा है। अमेरिका की ओर से इस ड्रोन हमले की जांच के बाद पेंटागन ने कहा था कि इस हमले में किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं किया गया था। हालांकि, दस अफगान नागरिकों की मौत एक दुखद गलती थी और यह हमला पुष्टिकरण पूर्वाग्रह और संचार टूटने के साथ संयुक्त निष्पादन त्रुटियों का परिणाम था।