वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sun, 22 Aug 2021 08:09 AM IST
सार
अफगानिस्तान में हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। कई देश अपने-अपने नागरिकों को वहां से निकाल रहे हैं। इस बीच एक बार फिर भारतीय वायु सेना का विमान काबुल से उड़ान भर चुका है।
काबुल से उड़ान भरने वाले वायु सेना के विमान सी-17 के अंदर की तस्वीर
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
“Evacuation continues! IAF special repatriation flight with 168 passengers onboard, including 107 Indian nationals, is on its way to Delhi from Kabul,” tweets MEA Spokesperson Arindam Bagchi.
(Pic Source: MEA Spokesperson) pic.twitter.com/MyKbwR3gKb
— ANI (@ANI) August 22, 2021
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यह जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि सी-17 विमान काबुल से भारत के लिए रवाना हो चुका है। इस विमान में 107 भारतीय नागरिक यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विमान आज सुबह काबुल से चला है, जो आज ही गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पहुंच जाएगा।