टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 22 Nov 2021 06:44 PM IST
सार
एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन के अलावा WhatsApp धीरे-धीरे यूजर्स की सेफ्टी के लिए ब्लॉकिंग कॉन्टेक्ट, डिसएपियरिंग मैसेज, फेस आईडी के साथ एप लॉक जैसे फीचर्स जारी कर रहा है।
ख़बर सुनें
विस्तार
वहीं फ्लैश कॉल फीचर एक अतिरिक्त SMS वेरिफिकेशन फीचर है जो कि व्हाट्सएप अकाउंट के रजिस्ट्रेशन के लिए है। एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन के अलावा WhatsApp धीरे-धीरे यूजर्स की सेफ्टी के लिए ब्लॉकिंग कॉन्टेक्ट, डिसएपियरिंग मैसेज, फेस आईडी के साथ एप लॉक जैसे फीचर्स जारी कर रहा है।
फ्लैश कॉल फीचर के जरिए पहली बार रजिस्ट्रेशन के दौरान एक ऑटोमेटिक कॉल के जरिए वेरिफिकेशन होगा। अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए व्हाट्सएप में पहले से मैसेज (ओटीपी) का इस्तेमाल होता आ रहा है। फ्लैश कॉल का फीचर फिलहाल केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
मैसेज लेवल फीचर की मदद से यूजर्स किसी खास मैसेज को लेकर शिकायत कर सकेंगे। यदि आप किसी मैसेज की शिकायत करना चाहते हैं तो उस मैसेज पर थोड़ी देर दबाकर रखें, उसके बाद आपको report और block के विकल्प मिलेंगे।
WhatsApp beta में हाल ही में एक नया अपडेट आया है जो कि यूजर्स की प्राइवेसी के लिए है। इस नए अपडेट के बाद यूजर्स अपना लास्ट सीन छिपा सकते हैं। सबसे खास बात यह कि लास्ट सीन पर भी आपका कंट्रोल होगा यानी आपका लिस्ट सीन सिर्फ वही लोग देख सकेंगे जिन्हें आप दिखाना चाहेंगे।
सीधे शब्दों में कहें तो नए अपडेट के बाद यूजर्स खुद तय कर पाएंगे उनके लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो और अबाउट को कौन-कौन से लोग देख सकेंगे और कौन-कौन से नहीं। इसकी सेटिंग्स ठीक उसी तरह कर सकेंगे जिस तरह फिलहाल आप अपने स्टेटस की सेटिंग करते हैं।
