एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Sun, 26 Sep 2021 06:44 PM IST
अपने अदाओं से लड़कियों का दिल जीत लेने वाले और दमदार अभिनय से अलग पहचान बनाने वाले देव आनंद का आज 99वा जन्मदिवस है। देव आनंद को बॉलीवुड का सदाबहार अभिनेता कहा गया। देव साहब अपनी रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने जाते थे। बताते हैं कि उनके स्टाइल के पीछे लड़कियां इस कदर दीवानी थीं की उन्हें काले कोट में देखकर छत से कूद जाया करती थीं वहीं उनका लहराकर डायलॉग बोलना हर किसी का मन मोह लेता था।
प्यार को लेकर देव आनंद के ऐसे थे ख्याल
हालांकि पर्दे पर उनके रोमांटिक होने की एक वजह ये भी थी कि असल जिंदगी में भी वो रोमांस के बादशाह थे। उन्हें पहली मोहब्बत सुरैया से हुई थी और इस मोहब्बत ने उन्हें खुशी और गम दोनों से मिला दिया था। एक इंटरव्यू में देव आनंद ने कहा था कि वो हमेशा प्यार में रहते हैं। उनके दिल में हमेशा मोहब्बत थी। देव आनंद ने प्यार को लेकर बहुत खूबसूरत बात कही थी जिससे काफी लोग बहुत कुछ सीख सकते हैं।