एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: देव कश्यप
Updated Thu, 23 Dec 2021 06:54 AM IST
ख़बर सुनें
ट्विटर के लिए काम कर रहा एल्गोरिदम दक्षिणपंथी राजनेताओं के विचारों को सबसे ज्यादा तेजी से फैला रहा है। यह खुलासा कैंब्रिज विश्वविद्यालय के एक ताजा शोध में हुआ है। इसके अनुसार दक्षिणपंथी विचारों को ट्विटर वामपंथी विचारों वाले ट्वीट से कहीं ज्यादा तेजी से फैला रहा है। ट्विटर और अन्य प्लेटफॉर्म इन एल्गोरिदम का उपयोग यूजर्स तक खास सामग्री पहुंचाने में करते हैं। उनसे उम्मीद की जाती है कि वे इस मामले में निष्पक्ष रहेंगे।
पूर्व में हुए वैज्ञानिक अध्ययनों में साबित हुआ है कि किसी यूजर को एक खास तरह की जानकारियां आदि अगर बार-बार दिखाई, पढ़ाई और सुनाई जाएं, तो उसके विचारों और मत को बदला या प्रभावित किया जा सकता है। ताजा अध्ययन के लिए विश्वविद्यालय के प्रोफेसर फेरेंक हुसजर की टीम ने ट्विटर के करीब 20 लाख यूजर्स के अकाउंट्स में से सैंपल विश्लेषण किया। इनमें कुछ अकाउंट्स पर्सनलाइजेशन से चल रहे थे।
