न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sat, 06 Nov 2021 11:52 AM IST
सार
जिस इलाके में यह मकान स्थित है, वहां पर जमीन की कीमतें हमेशा आसमान छूती रहती हैं। साथ ही इस मकान 50 साल से ज्यादा पुराना है।
ख़बर सुनें
विस्तार
अमेरिका के मैसाचुसेट्स में न्यूटन हाईलैंड स्थित 250 वर्ग फुट मकान जितने में बिका है, वह आपकी सोच से कहीं ज्यादा है। दरअसल, यह मकान 3,15,000 डॉलर यानी 2.3 करोड़ रुपये का बिका है। जानकारी के मुताबिक, इस मकान की कीमत 4,50,000 डॉलर रखी गई थी, लेकिन एक महीने बाद यह 3,15,000 डॉलर में बिका।
लोगों ने पूछा इतना क्या खास है?
आम तौर पर लोगों के लिए यह कौतूहल का ही विषय है कि 250 वर्ग फुट मकान की कीमत इतनी ज्यादा कैसे हो सकती है? इस मकान में ऐसा क्या खास है? दरअसल, बोस्टन जैसे पॉश इलाके में स्थित यह घर 50 साल से ज्यादा पुराना है। यह ऐसा इलाका है, जहां जमीन की कीमतें हमेशा आसमान छूती रहती हैं। जानकारी के मुताबिक, इस मकान में किचन, अपग्रेट लाइटिंग जैसी सुविधाएं हैं। बताया गया है कि मकान ऐसी जगह पर स्थित है जहां से सार्वजनिक परिवहन, पार्क, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पास में ही स्थित है।
