न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Sun, 14 Nov 2021 11:15 PM IST
सार
रक्षा मंत्रालय ने इस महीने की शुरुआत में अगस्ता पर कुछ शर्तों के साथ प्रतिबंध हटा लिया था, लेकिन अब फिर लगा दिया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
रक्षा मंत्रालय ने इस महीने की शुरुआत में अगस्ता पर कुछ शर्तों के साथ प्रतिबंध हटा लिया था, लेकिन अब फिर लगा दिया है।
Defence Ministry issues a fresh list of firms with whom dealings have been suspended, put on hold, or suspended. The fresh list has excluded AgustaWestland and its parent firm Leonardo. The Defence Ministry had lifted the ban on them with conditions earlier this month pic.twitter.com/dFBExiePfq
— ANI (@ANI) November 14, 2021
13 कंपनियों से सौदे रोके
एएनआई के अनुसार 13 कंपनियों के साथ रक्षा मंत्रालय ने सौदे को निलंबित या रोक दिए हैं। रक्षा मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि इन फर्मों में आईडीएस, मारीशस यूनिटेक एंटरप्राइजेज और अन्य कंपनियां शामिल हैं। इनके अलावा रक्षा मंत्रालय ने इस्राइल सैन्य उद्योग समेत छह कंपनियों को प्रतिबंधित कर दिया है।
राजनाथ बोले- ‘मेक इन इंडिया’ व ‘मेक फॉर वर्ल्ड’ पर फोकस
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को बताया कि 209 चीजों की सकारात्मक सूची जारी की है। इसके अलावा और भी चीजों की लिस्ट जारी करने पर विचार कर रहे हैं। हमारा फोकस मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड पर है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले हम 70 फीसदी रक्षा वस्तुएं आयात करते थे। अब हम 35 फीसद ही आयात कर रहे हैं। पहले एक धारणा थी कि आतंकवाद से लड़ने की ताकत केवल अमेरिका और इस्राइल के पास है, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। दुनिया मानने लगी है कि भारत के पास भी आतंकवाद से निपटने के संसाधन हैं।
