एजेंसी, वाशिंगटन।
Published by: Jeet Kumar
Updated Wed, 01 Dec 2021 12:49 AM IST
सार
नासा के अधिकारियों ने इस माह एक रूसी एंटी-सैटेलाइट मिसाइल परीक्षण के मलबे के कारण इस काम को थोड़ा जोखिम भरा बताया।
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर एक खराब एंटीना मरम्मत के लिए नासा ने मंगलवार को स्पेसवॉक की योजना बनाई थी जिसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने परिक्रमा अनुसंधान प्रयोगशाला के लिए मलबे को लेकर प्राप्त रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह योजना स्थगित कर दी।
दो अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को एंटीना मरम्मत का काम करने के लिए आईएसएस से बाहर कदम रखने का समय मंगलवार सुबह 7:10 (स्थानीय समयानुसार) रखा था। जबकि नासा के अधिकारियों ने इस माह एक रूसी एंटी-सैटेलाइट मिसाइल परीक्षण के मलबे के कारण इस काम को थोड़ा जोखिम भरा बताया।
इस बीच, आउटिंग शुरू होने के करीब पांच घंटे पहले नासा ने ट्विटर पर कहा कि स्पेसवॉक फिलहाल रोक दी गई है। यह मलबा पृथ्वी से करीब 402 किलोमीटर ऊपर परिक्रमा कर रहा है और यह स्पष्ट नहीं है कि यह अंतरिक्ष स्टेशन के कितना करीब पहुंच गया है।
यदि कोई अन्य अड़चन नहीं आई तो इसे 30 नवंबर तक अन्य जानकारियां मिलने के बाद स्पेसवॉक का फैसला लिया जाएगा। यह स्पेसवॉक 61 वर्षीय अंतरिक्ष यात्री थॉमस मार्शबर्न और 34 वर्षीय कायला ब्राउन को करनी है।
20 साल पुराना हो चुका है एंटीना
आईएसएस पर जिस एंटीना की मरम्मत होना है वह 20 साल पुराना है। इस खराब हो रहे एस-बैंड रेडियो संचार एंटीना को हटाने के अलावा अंतरिक्ष स्टेशन के बाहर रखे एक नए स्पेयर पार्ट को भी बदलना है। इस काम के लिए अंतरिक्ष यात्रियों को बाहर आना होगा, लेकिन रूसी मिसाइल परीक्षण के मलबे के कारण फिलहाल यह काम बेहद जोखिम भरा माना जा रहा है।
विस्तार
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर एक खराब एंटीना मरम्मत के लिए नासा ने मंगलवार को स्पेसवॉक की योजना बनाई थी जिसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने परिक्रमा अनुसंधान प्रयोगशाला के लिए मलबे को लेकर प्राप्त रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह योजना स्थगित कर दी।
दो अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को एंटीना मरम्मत का काम करने के लिए आईएसएस से बाहर कदम रखने का समय मंगलवार सुबह 7:10 (स्थानीय समयानुसार) रखा था। जबकि नासा के अधिकारियों ने इस माह एक रूसी एंटी-सैटेलाइट मिसाइल परीक्षण के मलबे के कारण इस काम को थोड़ा जोखिम भरा बताया।
इस बीच, आउटिंग शुरू होने के करीब पांच घंटे पहले नासा ने ट्विटर पर कहा कि स्पेसवॉक फिलहाल रोक दी गई है। यह मलबा पृथ्वी से करीब 402 किलोमीटर ऊपर परिक्रमा कर रहा है और यह स्पष्ट नहीं है कि यह अंतरिक्ष स्टेशन के कितना करीब पहुंच गया है।
यदि कोई अन्य अड़चन नहीं आई तो इसे 30 नवंबर तक अन्य जानकारियां मिलने के बाद स्पेसवॉक का फैसला लिया जाएगा। यह स्पेसवॉक 61 वर्षीय अंतरिक्ष यात्री थॉमस मार्शबर्न और 34 वर्षीय कायला ब्राउन को करनी है।
20 साल पुराना हो चुका है एंटीना
आईएसएस पर जिस एंटीना की मरम्मत होना है वह 20 साल पुराना है। इस खराब हो रहे एस-बैंड रेडियो संचार एंटीना को हटाने के अलावा अंतरिक्ष स्टेशन के बाहर रखे एक नए स्पेयर पार्ट को भी बदलना है। इस काम के लिए अंतरिक्ष यात्रियों को बाहर आना होगा, लेकिन रूसी मिसाइल परीक्षण के मलबे के कारण फिलहाल यह काम बेहद जोखिम भरा माना जा रहा है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
-
Coronavirus Update Today 02 Dec: जानिए चंद मिनटों में कोरोना वायरस से जुड़ी हर खबर
-
बांग्लादेश: मलेशिया के विमान में ‘बम’ की खबर से मचा हड़कंप, ढाका में हुई आपात लैंडिंग, जांच के बाद सच्चाई आई सामने
-
Coronavirus Update Today 02 Dec : चंद मिनटों में सुनिए कोरोना वायरस से जुड़ी हर खबर