वक्त चाहें कितना भी बदल जाए लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी महिलाओं के लिए उनके रंग और शारीरिक सुंदरता के हिसाब से उनके लिए मापदंड तय किए जाते हैं। बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकार हुमा कुरैशी को भी बॉडी शेमिंग जैसी चीजों का सामना करना पड़ा। फिलहाल उनकी आने वाली फिल्म ‘डबल एक्सेल’ इसी पर आधारित है जो सारे मापदंडों को तोड़ती है। फिलहाल हुमा कुरैशी की वेब सीरीज महारानी में उनकी भूमिका एक साधारण गृहिणी से लेकर राजनीति की दुनिया में कदम रखने तक की दिखाई गई है।
आर्या-
सुष्मिता सेन स्टारर आर्या सीजन 2 इस समय ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो चुका है और दर्शकों को उसकी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। आर्या में सुष्मिता सेन ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया है जो अपने परिवार के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।
कोंकणा सेन शर्मा, मुंबई डायरीज-
कोंकणा सेन एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपने लुक्स नहीं बल्कि अपने अभिनय के बल पर एक अलग मुकाम हासिल किया है। हालांकि बॉलीवुड में उनकी क्षमता को सही से नहीं पहचाना गया। कोंकणा सेन शर्मा ने ‘मुंबई डायरीज़ 26/11’ में अपने शानदार अभिनय से एक अलग छाप छोड़ी है।
सुप्रिया पाठक, टब्बर-
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकार सुप्रिया पाठक हर रोल में फिट बैठती हैं। चाहें वो कॉमेडी हो या फिर दबंग महिला का किरदार। वह एक ऐसी कलाकार हैं जो हर किरदार के साथ न्याय करती हैं। टब्बर में सुप्रिया पाठक ने सरगुन का किरदार निभाया है जो अपने बेटे की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। ‘कार्टेल’ में उन्होंने रानी माई की भूमिका निभाई है, जो द एंग्रेस के माफिया परिवार को चलाती है।
