स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Tue, 04 Jan 2022 11:49 PM IST
सार
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरूष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश प्रतिष्ठित विश्व खेल साल के सर्वश्रेष्ठ एथलीट की दौड़ में शामिल हो गए हैं। विजेता की घोषणा आनलाइन मतदान प्रक्रिया के बाद की जाएगी जो 10 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगी।
ख़बर सुनें
विस्तार
एफआईएच के 2021 के साल के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुने गए तीन बार के ओलंपियन श्रीजेश ने 240 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। पिछले 12 महीने उनके लिए शानदार रहे और उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए टीम को टोक्यो खेलों में एतिहासिक कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
The shortlist of athletes for The World Games Athlete of the Year in 2021 award has just been revealed by @TheWorldGames. @TheHockeyIndia goalkeeper @16Sreejesh is the hockey athlete engaged in the race to win this prestigious title! #TheWorldGamesAOTY
More details here 👇
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) January 4, 2022
श्रीजेश को अगर यह पुरस्कार मिलता है, तो वह इसे हासिल करने वाले दूसरे हॉकी खिलाड़ी होंगे। इससे पहले महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल यह पुरस्कार हासिल कर चुकी हैं। रानी ने 2022 में यह पुरस्कार जीता था।