स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हुएलवा (स्पेन)
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 14 Dec 2021 04:16 AM IST
सार
एकल में एचएस प्रणय का सामना हांगकांग के एन का लोंग से होगा। रविवार को किदांबी श्रीकांत ने स्पेन के पाब्लो अबियान को हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की थी।
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
भारत की दो युगल जोड़ियां सोमवार को यहां बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले दौर में सीधे गेम में हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई। वेंकट गौरव प्रसाद और जूही देवानगन को मिश्रित युगल में डेनमार्क के मथियास थिरी और मेई सुरो के खिलाफ पहले दौर के मुकाबले में सिर्फ 21 मिनट में 8-21 4-21 से हार का सामना करना पड़ा।
इसके बाद पुरुष युगल में भारत के अरुण जॉर्ज और संयम शुक्ला को ओ शुआम यी और झेंग की चीन की जोड़ी के खिलाफ 32 मिनट में सीधे गेम में 15-21 14-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। अब एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला को डेनमार्क के डेनियल और मैथियास से खेलना हैं।
वहीं, एकल में एचएस प्रणय का सामना हांगकांग के एन का लोंग से होगा। रविवार को किदांबी श्रीकांत ने स्पेन के पाब्लो अबियान को हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की थी। बारहवें वरीय भारतीय ने स्थानीय खिलाड़ी को पुरुष एकल के पहले दौर में 36 मिनट में 21-12 21-16 हराया था।