आज के समय में हर स्मार्टफोन यूजर व्हाट्सएप का इस्तेमाल जरूर करता होगा। इस मैसेजिंग एप में वीडियो से लेकर वॉयस कॉलिंग तक की सभी सुविधाएं मौजूद हैं। व्हाट्सएप का इस्तेमाल अब पर्सनल ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल कामों में भी होने लगा है, इसलिए ज्यादातर लोग व्हाट्सएप के जरिए ही किसी को भी कॉल कर लेते हैं। अक्सर लोगों के साथ कभी न कभी ऐसी स्थिति जरूर आई होगी जब उन्हें कॉल को रिकार्ड करने की जरूरत पड़ गई होगी। अब तो लगभग सभी स्मार्टफोन्स में वॉयस कॉल को रिकॉर्ड करने की सुविधा मौजूद रहती है, लेकिन व्हाट्सएप पर कॉल रिकॉर्ड करने की कोई भी सुविधा अभी मौजूद नहीं है। ऐसे में जरूरत पड़ने पर किसी की कॉल रिकॉर्ड करने के लिए आपको समझ नहीं आता कि क्या करें। लेकिन आज हम आपको कुछ ट्रिक बताएंगे, जिसके जरिए आप आसानी से व्हाट्सएप पर किसी की भी कॉल रिकॉर्ड कर पाएंगे। तो चलिए जानते हैं इस ट्रिक के बारे में…
- दरअसल, व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करने का कोई भी ऑप्शन अभी एप पर मौजूद नहीं है। ऐसे में अगर आपको व्हाट्सएप वॉयस कॉल रिकॉर्ड करना है तो किसी थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल करना होगा।
- व्हाट्सएप वॉयस कॉल रिकॉर्ड करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से इससे संबंधित कोई भी थर्ड पार्टी एप डाउनलोड कर लीजिए। इसके बाद व्हाट्सएप पर जाएं और किसी को भी कॉल लगाएं, जिससे आप बात करना चाहते हैं।
- यहां वॉयस कॉलिंग के दौरान आपको रिकॉर्ड करने का विकल्प नजर आएगा, जिसपर क्लीक करके आप आसानी से कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं। हालांकि किसी दूसरे की बात को बिना उसकी मंजूरी के रिकॉर्ड करना सही नहीं होता है, इसलिए इसका इस्तेमाल जिम्मेदारी से करें।
- एक बात और ध्यान रहे कि किसी भी तरह के थर्ड पार्टी एप को डाउनलोड करते समय एप की रेटिंग, प्राइवेसी पॉलिसी और डिवेलपर का नाम आदि जरूर पढ़ और समझ लें। वरना फोन पर वायरस या किसी तरह की धोखाधड़ी का खतरा बढ़ सकता है।
