टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 29 Jan 2022 04:12 PM IST
सार
WhatsApp दो नए फीचर पर काम कर रहा है जिनमें से एक सिक्योरिटी फीचर है और दूसरा वॉयस कॉल के लिए वॉलपेपर है। रिपोर्ट के मुताबिक डेस्कटॉप एप के लिए व्हाट्सएप में टू स्टेप वेरिफिकेशन फीचर आने वाला है।
ख़बर सुनें
विस्तार
WhatsApp के आईपैड एप को लेकर व्हाट्सएप के प्रमुख Cathcart ने भी पुष्टि कर दी है, हालांकि लॉन्चिंग तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। Cathcart ने द वर्ज को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा है कि आईपैड के लिए अलग व्हाट्सएप एप की मांग लंबे समय थी और कंपनी को इसे मांग को पूरा करने में खुशी हो रही है।
कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि WhatsApp दो नए फीचर पर काम कर रहा है जिनमें से एक सिक्योरिटी फीचर है और दूसरा वॉयस कॉल के लिए वॉलपेपर है। रिपोर्ट के मुताबिक डेस्कटॉप एप के लिए व्हाट्सएप में टू स्टेप वेरिफिकेशन फीचर आने वाला है।
इसके अलावा नए अपडेट के बाद यूजर्स वॉयस कॉल के दौरान बैकग्राउंड वॉलपेपर को भी बदल सकेंगे। व्हाट्सएप के नए फीचर के बारे में WABetaInfo ने जानकारी दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नए अपडेट के बाद डेस्कटॉप पर WhatsApp को इस्तेमाल करने से पहले टू स्टेप वेरिफिकेशन होगा जिसके लिए एक पिन की जरूरत होगी, हालांकि यूजर के पास पिन को इनबेल और डिसेबल करने का विकल्प मिलेगा।
कुछ दिन पहले ही WhatsApp के बीटा वर्जन पर वॉयस रिकॉर्डिंग को पॉज करने का फीचर देखा गया है। यह फीचर पहले डेस्कटॉप यूजर्स के लिए आएगा। कुछ दिन पहले ही WhatsApp ने वॉयस मैसेज का प्री-व्यू फीचर जारी किया है।