न्यूज डेस्क,अमर उजाला,कोलकाता
Published by: मेघा चौधरी
Updated Tue, 01 Mar 2022 11:55 AM IST
सार
सोमवार को मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी राज्यपाल जगदीप धनखड़ से विधानसभा सत्र बुलाने के मामले में चर्चा करने राजभवन पहुंचे।
मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ बातचीत करते हुए
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल 7 मार्च को होने वाले विधानसभा सत्र का समय नहीं बदलने पर अडिग हैं। इसी सिलसिले में सोमवार को मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिलने राज्यभवन पहुंचे। वह विधानसभा बुलाने के मामले में राज्यपाल जगदीप धनखड़ से चर्चा करेंगे।
बता दें कि राज्य के मुख्य सचिव ने राज्पयपाल को पत्र लिखकर कहा था कि टाइपिंग में लापरवाही के कारण सत्र का समय दोपहर के बजाय रात्रि दो बजे से बुलाने की सिफारिश भेज दी है। इसे बदल दिया जाए। इस पर राज्यपाल ने कहा था कि बदलाव के लिए मंत्रिमंडल की सिफारिश जरूरी है।