मेष
मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी भी कार्य को करते समय जल्दबाजी से बचना होगा। सप्ताह की शुरुआत में अचानक से कुछ एक बड़ी उलझनें आपके सामने आ सकती हैं, जिन्हें धैर्यपूर्वक सुलझाने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान किसी के बहकावे या दबाव में आने से बचें। इस पूरे सप्ताह अपना मन शांत रखें और किसी से भी भूलकर भी उलझने की कोशिश न करें। कार्यक्षेत्र में कामकाज का बोझ बढ़ सकता है। सप्ताह के प्रारंभ में व्यवसाय में कुछ एक आर्थिक समस्याएं आएंगी लेकिन सप्ताह के उत्तरार्ध तक आप उन्हें दूर करने में कामयाब रहेंगे। शेयर-बाजार, कमीशन आदि का कार्य करने वालों को धन के लेन-देने में सावधानी बरतने की जरूरत है। सप्ताह के उत्तरार्ध में व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्रा सुखद एवं लाभदायक साबित होगी। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को आलस्य से बचना होगा। यदि आप पहले से प्रेम संबंध में हैं तो आपकी लव पार्टनर के साथ बांडिंग बढ़ेगी और उसके साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अच्छे अवसर मिलेंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। माता-पिता का पूरा सहयोग मिलता रहेगा।
उपाय – प्रतिदिन संकटमोचक हनुमान जी की उपासना करें और ‘ॐ हं हनुमते नम:’ का एक माला जप जरूर करें।
वृष
वृष राशि के जातकों को इस सप्ताह हाथ में आए अवसर को छोड़कर दूसरी चीजों की ओर भागने से बचना होगा, अन्यथा उनके साथ आधी छोड़ सारी को धावै, आधी मिलै न सारी पावै वाली कहावत चरितार्थ हो सकती है। इस सप्ताह आपमें अपने कार्य को करने के लिए गजब की ऊर्जा और उत्साह रहेगा, जिसका सही दिशा में सदुपयोग करने पर आपको अप्रत्याशित सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्य को दूसरे के भरोसे छोड़ने से बचना होगा, अन्यथा बना-बना काम बिगड़ सकता है। इसी प्रकार यदि आप अपने करिअर और कारोबार को आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं तो भाग्य भरोसे बैठने की बजाय सही दिशा में प्रयास करें। व्यवसाय से जुड़े लोगों को पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना होगा। युवाओं का अधिक समय मौज-मस्ती में बीतेगा। कामकाजी महिलाओं के लिए कार्यक्षेत्र और घर के बीच सामंजस्य बिठाने में कुछ एक मुश्किलें आ सकती हैं। अपने प्रेम संबंध को बेहतर बनाए रखना चाहते हैं तो जरूरत से ज्यादा लव पार्टनर की जिंदगी देने में दखल देने या फिर अपने प्रेम का दुनिया भर में प्रदर्शन करने से बचें। जीवनसाथी की सेहत को लेकर इस सप्ताह मन थोड़ा चिंतित रह सकता है।
उपाय – शक्ति की उपासना करें और शुक्रवार के दिन किसी कन्या को खाने के लिए मीठी चीज और उपहार देकर उसका आशीर्वाद लें।
मिथुन
मिथुन राशि के जातक यदि इस सप्ताह अपने काम को योजनाबद्ध तरीके से समय पर पूरा करते हैं तो उन्हें मनचाही सफलता और लाभ मिल सकता है। इस सप्ताह उन्हें भाग्य और अपने इष्टमित्रों का पूरा साथ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों का सहयोग मिलेगा। जो लोग नौकरी में बदलाव के लिए प्रयासरत थे, उन्हें कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है। महिला प्रोफशनलों के लिए यह समय बहुत शुभ है, उन्हें मनचाहा प्रमोशन मिल सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को सप्ताह उत्तरार्ध में मनचाहा लाभ प्राप्त हो सकता है। इस दौरान बाजार में अटका धन भी अप्रत्याशित रूप से निकल सकता है। राजनीति से जुड़े लोगों को बड़ा पद या बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है, जिससे उनके मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी। घर में किसी प्रिय सदस्य के आने से खुशियों का माहौल बना रहेगा। सप्ताह के अंत तक पिकनिक या पार्टी आदि का प्रोग्राम भी बन सकता है। प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी और लव पार्टनर के साथ बेहतर समय व्यतीत करेंगे। संभव है कि परिजन आपके प्रेम पर अपनी तरफ से विवाह की मुहर लगा दें। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय – प्रतिदिन दूर्वा चढ़ाकर गणपति उपासना करें और ‘ॐ बुं बुधाय नम:’ मंत्र का जप करें।
कर्क
कर्क राशि के लिए यह सप्ताह मध्यम फल देने वाला होगा। कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी वाणी और व्यवहार पर खूब संयम रखने की विशेष जरूरत रहेगी। किसी के साथ हास करते समय इस बात का पूरा ख्याल रखें कि वह उपहास में न बदलने पाए। कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में कुछ मुश्किलों को सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आप अपने इष्टमित्रों की मदद से उसका हल निकालने में कामयाब रहेंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें। खान-पान का का विशेष ख्याल रखें, अन्यथा आपको पेट संबंधी दिक्कतें आ सकती हैं। व्यवसाय से जुड़े लोगों को किसी ऐसी जगह धन निवेश करने से बचना चाहिए जहां जोखिम की आशंका हो। घर परिवार से जुड़ी किसी भी समस्या को सुलझाते समय बड़े-बुजुर्गों की भावनाओं और सलाह को नजरंदाज करने से बचें। छात्र और युवा अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। यदि आप प्रेम संबंध में हैं तो कोई भी बड़ा फैसला खूब सोच-समझकर लें, अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। पारिवारिक जीवन की बात करें तो कठिन समय में जीवनसाथी मजबूती के साथ आपके खड़ा रहेगा और परिजन में भी आपके फैसलों पर अपना पूरा भरोसा जताएंगे।
उपाय – प्रतिदिन देवों के देव माने जाने वाले महादेव की पूजा करें और शुक्रवार के दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को चावल या चीनी आदि का दान करें।
सिंह
सिंह राशि के जातकों लिए यह सप्ताह उनका गुडलक लेकर आ रहा है। सप्ताह की शुरुआत में ही करिअर और कारोबार से जुड़ी कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों को मनचाहा प्रमोशन या स्थानांतरण हो सकता है। वहीं कारोबार में आपको अपनी अपेक्षा से अधिक लाभ होगा। जो लोग लंबे समय से नौकरी की तलाश में भटक रहे थे, उन्हें एक बेहतर जॉब मिल सकती है। कुल मिालकर करिअर संबंधी दिक्कत दूर होने से मन प्रसन्न रहेगा। व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्रा शुभ और लाभदायी साबित होगी। सप्ताह के अंत तक संतान पक्ष से कोई सुखद खबर सुनने को मिल सकता है। राजनीतिक-सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों का मान-सम्मान बढ़ेगा। कामकाजी महिलाओं के जीवन में आ रही अड़चनें दूर होंगी। आय के नए स्रोत बनेंगे और संचित धन में वृद्धि होगी। यदि आप किसी के सामने अपने प्रेम का इजहार करने की सोच रहे हैं तो आपकी बात बन जाएगी और यदि आप पहले से प्रेम संबंध में हैं तो लव पार्टनर के साथ प्रेम और विश्वास बढ़ेगा। दांपत्य जीवन खुशियों से भरा रहेगा। जीवनसाथी के साथ हंसी-खुशी के पल बिताने के खूब अवसर मिलेंगे। सेहत सामान्य रहेगी।
उपाय – प्रतिदिन सूर्य नारायण को प्रात:काल जल दें और भगवान श्री हरि विष्णु की पीले फूल, पीले फल और पीली मिठाई चढ़ाकर उपासना करें।