दरअसल, सोशल मीडिया पर कटरीना कैफ की कई तस्वीरें व वीडियोज सामने आई हैं, जिसमें वह ट्रेडिशनल आउटफिट पहने विक्की कौशल के घर में जाते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान कटरीना के साथ उनकी मां सुजैन भी हैं।
कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने रिश्ते पर चुप्पी साध रखी है लेकिन दोनों की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। वीकेंड के मौके पर विक्की कौशल कटरीना कैफ के घर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात तो नहीं की थी लेकिन उन्होंने पैपराजी की तरफ देखकर ‘थम्सअप’ का इशारा किया था। विक्की कौशल के इस इशारे के बाद कटरीना संग उनके रिश्ते को कंफर्म मान लिया है।
कटरीना कैफ और विक्की कौशल 7 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच राजस्थान के सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट होटल में पूरे रीति रिवाज के अनुसार शादी करेंगे। दावा किया जाता है कि यहां पर दोनों की शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इतना ही नहीं, दोनों की टीम भी यहां पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रही है। इसके अलावा, कटरीना और विक्की कौशल की शादी के लिए प्रशासन भी काफी ज्यादा सख्त है। हर तरह सिक्योरिटी को काफी टाइट रखा गया है और फोर्ट के आसपास के इलाके के छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
कटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बाद 10 दिसंबर को एक छोटा फंक्शन करने की प्लानिंग में हैं। दावा तो ये भी किया जा रहा है कि दोनों अपनी शादी के बाद हनीमून पर नहीं जाएंगे। दोनों अपनी फिल्म की शूटिंग के आगे जारी करेंगे। हालांकि, शादी के बाद दोनों रणथम्भौर में थोड़ा क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं।
