Desh

Weather Update: दिल्ली में फिर बढ़ेगी सर्दी, यूपी में भी बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें अन्य राज्यों का हाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Sun, 27 Feb 2022 07:54 AM IST

सार

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बारिश के चलते अगले दो दिनों तक तेज हवाएं चलेंगी और तापमान में गिरावट भी आएगी। 

ख़बर सुनें

पिछले दो दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अचानक मौसम का मिजाज बदलने से एक बार फिर से सर्दी बढ़ गई है। बीते 48 घंटों में कई इलाकों में तेज बारिश के साथ  कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक इस बारिश के चलते अगले दो दिनों तक तेज हवाएं चलेंगी और तापमान में गिरावट भी आएगी। दिल्ली में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 10.1 मिमी की बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं दिन का पारा सामान्य से दो अंक लुढ़ककर 23.8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को भी दिल्ली और आस पास के इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट ले सकता है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना है। कुछ इलाकों में तो ओलावृष्टि की भी आशंका व्यक्त की गई है। इससे पहले शुक्रवार को सहारनपुर और मुजफ्फरनगर सहित कुछ क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई। वहीं मेरठ देहात के कुछ क्षेत्रों में भी बारिश हुई। तेज हवा, बारिश और ओलावृष्टि से सरसों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है वहीं सर्दी भी बढ़ गई।

बिहार, झारखंड समेत इन राज्यों में भी बारिश के आसार  
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड और ओडिशा में अगले दो दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना है जबकि अगले 24 घंटे के दौरान इन जगहों पर कहीं-कहीं ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी आशंका है।

राजस्थान में बढ़ी गर्मी
राजस्थान में ठंड की पूरी तरह से विदाई हो गई है और गर्मी ने दस्तक दे दी है। यहां बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर के मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा तापमान सीमावर्ती शहर बाड़मेर में दर्ज किया गया।

 इन राज्यों में भी बारिश के आसार
अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी अगले दो दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है जिसके कारण आस पास के इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है।

विस्तार

पिछले दो दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अचानक मौसम का मिजाज बदलने से एक बार फिर से सर्दी बढ़ गई है। बीते 48 घंटों में कई इलाकों में तेज बारिश के साथ  कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक इस बारिश के चलते अगले दो दिनों तक तेज हवाएं चलेंगी और तापमान में गिरावट भी आएगी। दिल्ली में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 10.1 मिमी की बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं दिन का पारा सामान्य से दो अंक लुढ़ककर 23.8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को भी दिल्ली और आस पास के इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट ले सकता है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना है। कुछ इलाकों में तो ओलावृष्टि की भी आशंका व्यक्त की गई है। इससे पहले शुक्रवार को सहारनपुर और मुजफ्फरनगर सहित कुछ क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई। वहीं मेरठ देहात के कुछ क्षेत्रों में भी बारिश हुई। तेज हवा, बारिश और ओलावृष्टि से सरसों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है वहीं सर्दी भी बढ़ गई।

बिहार, झारखंड समेत इन राज्यों में भी बारिश के आसार  

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड और ओडिशा में अगले दो दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना है जबकि अगले 24 घंटे के दौरान इन जगहों पर कहीं-कहीं ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी आशंका है।

राजस्थान में बढ़ी गर्मी

राजस्थान में ठंड की पूरी तरह से विदाई हो गई है और गर्मी ने दस्तक दे दी है। यहां बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर के मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा तापमान सीमावर्ती शहर बाड़मेर में दर्ज किया गया।

 इन राज्यों में भी बारिश के आसार

अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी अगले दो दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है जिसके कारण आस पास के इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: