Tech

Vivo T1 5G Review: कितना दम है 15,990 रुपये वाले इस 5G फोन में?

सार

Vivo T1 5G की शुरुआती कीमत 15,990 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन को 6 जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी मॉडल में भी पेश किया गया है जिनकी कीमतें क्रमशः 16,990 रुपये और 19,990 रुपये हैं।

ख़बर सुनें

वीवो इंडिया ने कुछ दिन पहले ही भारत में अपने स्मार्टफोन की नई सीरीज, सीरीज टी पेश की है। इसके तहत Vivo T1 5G को लॉन्च किया गया है। वीवो सीरीज टी के तहत सबसे पहले भारत में ही किसी फोन को लॉन्च किया गया है। Vivo T1 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है और इसमें स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। इसका मुकाबला हाल ही में 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुए Realme 9 Pro 5G और Poco M4 Pro 5G के साथ है।

Realme 9 Pro 5G और Vivo T1 5G दोनों फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि Poco M4 Pro 5G को 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। Vivo T1 5G की शुरुआती कीमत 15,990 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन को 6 जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी मॉडल में भी पेश किया गया है जिनकी कीमतें क्रमशः 16,990 रुपये और 19,990 रुपये हैं। Vivo T1 5G को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है। आइए रिव्यू में जानते हैं कि वीवो की नई सीरीज के पहले फोन Vivo T1 5G में कितना दम है?

किसी भी फोन का लुक पहली नजर में दीवाना बनाने के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है और इस मामले में Vivo T1 5G ने बाजी मार ली है। Vivo T1 5G का लुक पहली नजर में हाल ही में लॉन्च हुए  Oppo Reno 7 जैसा है। वीवो ने ओप्पो की तरह इस बात की पुष्टि तो नहीं की है कि Vivo T1 5G में एयरक्राफ्ट लेजर डायरेक्ट इमेजिंग (LDI) टेक्नोलॉजी वाली डिजाइन दी गई है, लेकिन फोन का बैक पैनल ओप्पो रेनो 7 सीरीज जैसा ही है। बैक पैनल पर लाइट पड़ने पर शानदार रिफ्लेक्शन होता है। फोन का बैक आईफोन 13 जैसी फ्लैट डिजाइन वाला है, जबकि किनारे कर्व्ड हैं। फोन में प्लास्टिक का फ्रेम है। सारे बटन राइट में दिए गए हैं। 

सिम कार्ड ट्रे ऊपर और हेडफोन जैक नीचे है। फोन रैंबो फैंटसी और स्टारलाइट ब्लैक कलर में पेश किया गया है। हमारे पास रैंबो फैंटसी था। फोन के बैक पैनल पर है तो प्लास्टिक का लेकिन देखने में ग्लास जैसा है जो कि सिल्की स्मूथ फील के साथ आता है।

बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट्स भी नहीं आते हैं। फोन का कुल वजन 187 ग्राम है तो ऐसे में इसे वजनी फोन नहीं कहा जाएगा। कुल मिलाकर कहें तो 20 हजार रुपये की रेंज में वीवो ने लुक के मामले में एक बढ़िया स्लिम फोन पेश किया है। वीवो का दावा भी है कि इस रेंज में यह सबसे पतला 5जी फोन है।

वीवो के इस फोन में आपको 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2408 पिक्सल है और रिफ्रेश रेट 120Hz है और गेमिंग के दौरान 240Hz का सैंपलिंग रेट मिलेगा। डिस्प्ले के साथ आई प्रोटेक्शन भी मिलता है। इंटरटेनमेंट और गेमिंग के लिए डिस्प्ले बढ़िया है, हां एक बात जरूर है कि इसके साथ नॉच काफी पुराने डिजाइन वाला है। इसे Widevine L1 का सर्टिफिकेशन भी मिला है तो आपको नेटफ्लिक्स या अमेजन प्राइम के वीडियो देखने में कोई परेशानी नहीं होगी।

Vivo T1 5G में एंड्रॉयड 12 आधारित FunTouch OS 12 दिया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर है जो कि 6 नैनोमीटर पर तैयार किया गया है। इसमें 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। फोन में 4 जीबी तक वर्चुअल रैम दिया गया है यानी जरूरत पड़ने पर आपके फोन का रैम 12 जीबी तक बढ़ जाएगा। Vivo T1 5G के साथ एंड्रॉयड 12 मिल रहा है जो कि बड़ी बात है, क्योंकि इसके प्रतिद्वंदी फोन में आपको एंड्रॉयड 11 मिल रहा है।

फोन में Moj, Josh, MX Takatak, Cred, Share Chat और Facebook जैसे कुछ प्री-इंस्टॉल एप मिलते हैं जिन्हें आप अपनी सुविधानुसार डिलीट कर सकते हैं। स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर गेमिंग में कोई दिक्कत नहीं करता है। Call of Duty: Mobile और अस्फाल्ट 9 जैसे गेम्स आप आराम से खेल सकते हैं। फोन में अलग से गेम के लिए गेम स्पेस मिलता है। 

रिव्यू के दौरान गेमिंग में हाई से लेकर मीडियम सेटिंग तक में हमें कोई दिक्कत नहीं हुई। फोन में 5 लेयर कूलिंग सिस्टम भी है। एप स्विचिंग से लेकर बैकग्राउंड एप्स रन और मल्टी एप ओपन करने में कोई परेशानी नहीं है।

Vivo T1 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। अन्य दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के हैं। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है। फोन के 6 जीबी और 8 जीबी रैम वाले मॉडल के साथ सुपर नाइट मोड और मल्टी स्टाइल पोट्रेट मोड मिलेगा।


कैमरे के साथ एचडीआर, फिल्टर्स, लाइव फोटोज, एआर स्टीकर्स और स्लो मोशन जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। Vivo T1 का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल पर्याप्त रौशनी में शार्प और डीटेल तस्वीरें क्लिक करता है। कम रौशनी में थोड़ी दिक्कत होती है, हालांकि नाइट मोड ऑन करके इस मेंटेन किया जा सकता है।


नाइट मोड में भी थोड़ा न्वाइज देखने को मिलता है। 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस औसत तस्वीरें क्लिक करता है। 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा अच्छी तस्वीरें क्लिक करता है। डीटेलिंग अच्छी है। सैंपल तस्वीरें आप देख सकते हैं।


 

Vivo T1 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और USB OTG का सपोर्ट मिलेगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। फोन के साथ बॉक्स में एडाप्टर, केबल और एक बैक कवर मिलेगा।

वीवो ने इस बार ईयरफोन नहीं दिया है। Vivo T1 में दी गई 5000mAh की बैटरी पूरे दिन साथ देती है। ज्यादा गेमिंग और वीडियो देखने के बाद आपको एक बार चार्ज करना पड़ना सकती है, वरना इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। Vivo T1 के साथ 18W का चार्जर मिलता  जो कि करीब 1.30 घंटे में फोन का फुल चार्ज करता है। इसमें रिवर्स चार्जिंग भी है।

तो कुल मिलाकर कहें तो Vivo T1 5G अपनी कीमत में ओवरऑल एक अच्छा फोन है, लेकिन यदि आप 15 हजार से नीचे एक गेमिंग फोन और कैमरा फोन चाहते हैं तो यह मुश्किल है, क्योंकि Vivo T1 5G के अन्य मॉडल के साथ आपको अधिक रैम और सुपर नाइट मोड और मल्टी स्टाइल पोट्रेट मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं।

विस्तार

वीवो इंडिया ने कुछ दिन पहले ही भारत में अपने स्मार्टफोन की नई सीरीज, सीरीज टी पेश की है। इसके तहत Vivo T1 5G को लॉन्च किया गया है। वीवो सीरीज टी के तहत सबसे पहले भारत में ही किसी फोन को लॉन्च किया गया है। Vivo T1 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है और इसमें स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। इसका मुकाबला हाल ही में 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुए Realme 9 Pro 5G और Poco M4 Pro 5G के साथ है।

Realme 9 Pro 5G और Vivo T1 5G दोनों फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि Poco M4 Pro 5G को 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। Vivo T1 5G की शुरुआती कीमत 15,990 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन को 6 जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी मॉडल में भी पेश किया गया है जिनकी कीमतें क्रमशः 16,990 रुपये और 19,990 रुपये हैं। Vivo T1 5G को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है। आइए रिव्यू में जानते हैं कि वीवो की नई सीरीज के पहले फोन Vivo T1 5G में कितना दम है?

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: