एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Tue, 25 Jan 2022 08:40 PM IST
सार
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर जल्द ही सीरियल ‘मोसे छल किए जाए’ शुरू हो रहा है, जिसमें पॉपुलर एक्टर विजयेंद्र कुमेरिया लीड रोल में नजर आएंगे।
विजयेंद्र कुमेरिया
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
ख़बर सुनें
विस्तार
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के आगामी शो ‘मोसे छल किए जाए’ में पॉपुलर एक्टर विजयेंद्र कुमेरिया अरमान ओबेरॉय का किरदार निभाने जा रहे हैं। मायानगरी मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित इस शो में एक दंपति – सौम्या वर्मा और अरमान ओबेरॉय का सफर दिखाया गया है। सौम्या एक महत्वाकांक्षी और संघर्षशील टीवी राइटर है और अरमान एक आकर्षक और सफल टीवी प्रोड्यूसर है। ऊपर से देखने में उनका रिश्ता बिल्कुल परफेक्ट नजर आता है। सौम्या के लिए अरमान के साथ उसकी शादी बड़ी खुशगवार नजर आती है, लेकिन अरमान का एक धोखे वाला पक्ष भी है, जिसके बारे में कोई नहीं जानता। क्या सौम्या को इस बात का एहसास होगा कि अरमान उसे धोखा दे रहा है?