94वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी वजह से विवाद खड़ा हो गया है। सेरेमनी को होस्ट कर रहे कॉमेडियन क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन को लेकर मजाक किया, फिर क्या था स्मिथ ने स्टेज पर जाकर ही क्रिस को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दुनिया भर से लोग इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। कंगना ने भी अपने इंस्टाग्राम पर लिखा- अगर उनके परिवार के साथ कोई ऐसा करता तो वे भी स्मिथ की तरह ही थप्पड़ जड़ देतीं। फिलहाल इस मामले में विल स्मिथ ने माफी मांग ली है।
हिंदी फिल्म पुरस्कारों में भी कलाकारों या उनके परिजनों का मजाक बनाने की परंपरा रही है। नील नितिन मुकेश ने एक बार अपने पिता और दादा के नाम का मजाक उडा़ने पर शाहरुख खान और सैफ अली खान को खूब खरी- खोटी सुनाई थी। यह मामला एक अवॉर्ड शो के दौरान का था।
शाहरुख की इस बात को सुनकर सभी लोग हंसने लगते हैं।’ हालांकि ये बात नील को बुरी लग जाती है और वह शाहरुख को जवाब देते हुए कहते हैं, ‘बहुत अच्छा सवाल है सर, शुक्रिया शाहरुख और सैफ सर लेकिन क्या मैं थोड़ी सी इजाजत ले सकता हूं कुछ बोलने के लिए?’ नील कहते हैं, ‘असल में मुझे लगता है कि यह मेरे लिए एक बेइज्जती है। यह ठीक नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि आप दोनों के लिए इस तरह का सवाल करना बहुत घटिया बात है, हमेशा इस तरह से फिल्म सेट के पोडियम पर खड़े होकर मजाक बनाना।’
नील नितिन मुकेश यहीं नहीं रुकते वह दर्शकों से माफी मांगते हुए कहते हैं, ‘मैं निजी तौर पर इसे एक बेइज्जती के तौर पर देखता हूं। मुझे लगता है कि आप दोनों को बस चुप हो जाना चाहिए। मुझे किसी सरनेम की जरूरत नहीं है। मैंने बहुत मेहनत की है जिसकी वजह से मैं यहां पर सबसे आगे की 10 लाइनों में बैठा हुआ हूं और मुझसे शाहरुख खान और सैफ अली खान की ओर से सवाल पूछा जा रहा है। आप दोनों बस चुप रहिए।’ नील नितिन मुकेश ने इस घटना के बाद शाहरुख को थप्पड़ तो नहीं जड़ा लेकिन बिना थप्पड़ मारे ही संस्कार जरूर सिखा दिए थे।
