विक्की कौशल और आनंद एल राय
– फोटो : सोशल मीडिया
अभिनेता विक्की कौशल, फिल्म निर्देशक आनंद एल राय की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘अतरंगी रे’ से काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री सारा अली खान, अभिनेता धनुष और अक्षय कुमार की प्रशंसा की है।
विक्की कौशल
– फोटो : सोशल मीडिया
इंस्टाग्राम पर जमकर की तारीफ
अभिनेता ने फिल्म के कलाकारों की तारीफ करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “कितनी प्यारी फिल्म है…मुझे इसे देखकर मजा आ गया। अपने किरदार को सही ढ़ंग से निभाने के लिए सारा अली खान ने अपने आप को समर्पित कर दिया। वाकई यह बहुत कठिन किरदार था। धनुष अपके बारे में क्या कहूं आप तो जीनियस हैं और अक्षय कुमार आपने तो गरदा उड़ा दिए।” आगे अपनी बात कहता हुए विक्की ने फिल्म निर्देशक आनंद एल राय से पूछा,”क्या आप मुझे अपनी अगली फिल्म में कास्ट करेंगे, प्लीज सर।”
आनंद एल राय और सारा
– फोटो : सोशल मीडिया
आनंद एल राय और सारा ने विक्की को दिया जवाब
आनंद ने अपने इंस्टा हैंडल पर इसका जवाब देते हुए कहा,” थैंक यू मेरे भाई….और तुम कास्ट नहीं किए जा सकते…. जब भी तुम वहां होंगे, खुद कहानी बन जाओगे। ” सारा अली खान ने भी विक्की को धन्यवाद कहते हुए कहा कि आनंद सर मुझे भी इनके साथ दोबारा कास्ट कीजिएगा।
अतरंगी रे
– फोटो : Atrangi Re
कुछ ऐसी है अतरंगी रे की कहानी
अतरंगी रे रिंकू की कहानी है, जो अपने प्रेमी सज्जाद (अक्षय) के साथ कई बार घर से भाग ने का प्रयास कर चुकी हैं। आखिरकार रिंकू से परेशान होकर उसके घर वालों ने उसकी शादी विशु (धनुष) नाम के एक लड़के से करा दी। यहां से इस कहानी में एक लव ट्राएंगल की शुरुआत होती है।
विक्की और सारा
– फोटो : सोशल मीडिया
विक्की की अपकमिंग फिल्म
इन दिनों अभिनेता विक्की अभिनेत्री सारा अली खान के साथ इंदौर में लक्ष्मण उटेकर की अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार यह फिल्म ‘लुका चुप्पी’ का सीक्वल हो सकती है। हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधीकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसके अलावा विक्की ‘सैम बहादुर’ में भी नजर आएंगे। यह फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित फिल्म है, जिन्होंने 1969 से 1973 तक थल सेना प्रमुख के रूप में काम किया था।