टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 25 Mar 2022 10:31 AM IST
सार
Vi MiFi को लेकर दावा है कि इसके जरिए 150Mbps तक की स्पीड मिलेगी। इस पोर्टेबल राउटर से यूजर्स एक साथ 10 डिवाइस को कनेक्ट करके वाई-फाई इस्तेमाल कर सकेंगे।
वोडाफोन आइडिया ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए Vi MiFi पोर्टेबल 4जी राउटर लॉन्च किया है। Vi MiFi को लेकर दावा है कि इसके जरिए 150Mbps तक की स्पीड मिलेगी। इस पोर्टेबल राउटर से यूजर्स एक साथ 10 डिवाइस को कनेक्ट करके वाई-फाई इस्तेमाल कर सकेंगे। वोडाफोन आइडिया का कहना है कि इस राउटर से टीवी से लेकर स्मार्ट डिवाइस तक कनेक्ट हो सकेंगे। इस तरह का राउटर एयरटेल और जियो के पास भी है।
Vi MiFi की कीमत और स्पेसिफिकेशन
Vi MiFi की कीमत 2,000 रुपये रखी गई है और इसे वोडाफोन के पोस्टपेड प्लान के साथ खरीदा जा सकेगा। इसे फिलहाल देश के 60 शहरों के ग्राहकों के लिए 399 रुपये वाले शुरुआती पोस्टपेड प्लान के साथ उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि जियो के JioFi JMR540 राउटर की कीमत 1,999 रुपये है जो कई पोस्टपेड प्लान के साथ वापसी की शर्तों के साथ मिलता है।
फीचर्स की बात करें तो इसकी डिजाइन पॉकेट फ्रेंडली है। इसकी अधिकतम स्पीड 150Mbps है। यूजर्स इस राउटर से लैपटॉप, स्मार्ट टीवी और IoT डिवाइस को कनेक्ट कर सकेंगे। इसमें 2700mAh की बैटरी है जिसे लेकर पांच घंटों के बैकअप का दावा किया गया है।
इसके साथ 1 साल की वारंटी भी मिल रही है।
विस्तार
वोडाफोन आइडिया ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए Vi MiFi पोर्टेबल 4जी राउटर लॉन्च किया है। Vi MiFi को लेकर दावा है कि इसके जरिए 150Mbps तक की स्पीड मिलेगी। इस पोर्टेबल राउटर से यूजर्स एक साथ 10 डिवाइस को कनेक्ट करके वाई-फाई इस्तेमाल कर सकेंगे। वोडाफोन आइडिया का कहना है कि इस राउटर से टीवी से लेकर स्मार्ट डिवाइस तक कनेक्ट हो सकेंगे। इस तरह का राउटर एयरटेल और जियो के पास भी है।
Vi MiFi की कीमत और स्पेसिफिकेशन
Vi MiFi की कीमत 2,000 रुपये रखी गई है और इसे वोडाफोन के पोस्टपेड प्लान के साथ खरीदा जा सकेगा। इसे फिलहाल देश के 60 शहरों के ग्राहकों के लिए 399 रुपये वाले शुरुआती पोस्टपेड प्लान के साथ उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि जियो के JioFi JMR540 राउटर की कीमत 1,999 रुपये है जो कई पोस्टपेड प्लान के साथ वापसी की शर्तों के साथ मिलता है।
फीचर्स की बात करें तो इसकी डिजाइन पॉकेट फ्रेंडली है। इसकी अधिकतम स्पीड 150Mbps है। यूजर्स इस राउटर से लैपटॉप, स्मार्ट टीवी और IoT डिवाइस को कनेक्ट कर सकेंगे। इसमें 2700mAh की बैटरी है जिसे लेकर पांच घंटों के बैकअप का दावा किया गया है।
इसके साथ 1 साल की वारंटी भी मिल रही है।
Source link
Like this:
Like Loading...
4g router vi, Gadgets Hindi News, Gadgets News in Hindi, Technology News in Hindi, vi 4g router, Vi mifi, vi mifi portable 4g wireless router, vi portable wifi, vi router, vodafone idea, vodafone idea offer, wifi router