सार
कोरोना की तीसरी लहर के बीच फिल्म ‘वालिमई’ देशभर के सिनेमाघरों में 13 जनवरी को रिलीज होने की तैयारी में है। इस फिल्म के निर्माता बोनी कपूर ने कहा कि वह खुश हैं कि ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
वालिमई
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
दक्षिण के जाने-माने अभिनेता अजीत कुमार को लेकर हिंदी की हिट फिल्म पिंक की रीमेक नेरकोंडा पारवाई बनाने वाले फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने इस बार उनके साथ एक एक्शन फिल्म बनाई है, वालिमई। कोरोना की तीसरी लहर के बीच ये फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू में 13 जनवरी को रिलीज होने की तैयारी में है। फिल्म के हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। इसमें अजीत कुमार रोमांचक एक्शन सीन्स करते दिखाई दे रहे हैं।
दक्षिण में कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों में काम कर चुके अजीत कुमार की यह फ़िल्म पहली पैन इंडिया रिलीज़ फ़िल्म होगी, जिसे लेकर वह ख़ासे उत्साहित हैं। इस बारे में निर्माता बोनी कपूर कहते हैं, “हम इस बात को लेकर बेहद ख़ुश हैं कि आख़िरकार ये फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। दक्षिण भारत में बननेवाली कुछ बेहतरीन फ़िल्मों से हम रू-ब-रू हो चुके हैं और मुझे पूरा यकीन है कि देशभर के दर्शक वालिमई को भी ख़ूब पसंद करेंगे. हम दर्शकों से ग़ुजारिश करना चाहते हैं कि वे सिनेमाघरों में फिल्म देखते समय कोरोना से जुड़े तमाम नियमों का पालन अवश्य करें।”
वालिमई का निर्माण बोनी कपूर और जी स्टूडियोज ने मिलकर किया है। इस फिल्म के लेखन और निर्देशन की जिम्मेदारी एच. विनोद ने निभाई है। फिल्म में हुमा कुरैशी, कार्तिकेय, बानी, सुमित्रा, अच्युत कुमार, राज अयप्पा, पुगाज आदि अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का संगीत युवन शंकर राजा ने दिया है तो वहीं पी. जयराज इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता हैं। दिलीप सुब्बारायण ने इस फ़िल्म के एक्शन सीन्स को निर्देशित किया है।
विस्तार
दक्षिण के जाने-माने अभिनेता अजीत कुमार को लेकर हिंदी की हिट फिल्म पिंक की रीमेक नेरकोंडा पारवाई बनाने वाले फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने इस बार उनके साथ एक एक्शन फिल्म बनाई है, वालिमई। कोरोना की तीसरी लहर के बीच ये फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू में 13 जनवरी को रिलीज होने की तैयारी में है। फिल्म के हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। इसमें अजीत कुमार रोमांचक एक्शन सीन्स करते दिखाई दे रहे हैं।
Source link
Like this:
Like Loading...