विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और 2012 के चैंपियन एंडी मरे तीसरी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सितसिपास से हारकर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए। 2019 के बाद पहली बार स्टेडियम में पहुंचे दर्शकों ने भी मरे का हौसला बढ़ाया लेकिन यूनान के सिटसिपास ने आखिर में यह मुकाबला 2-6, 7-6 (7), 3-6, 6-3, 6-4 से जीतकर ब्रिटिश खिलाड़ी का वापसी का अभियान थाम दिया। मरे के अलावा 2014 के चैंपियन मारिन सिलिच भी बाहर हो गए।
हालेप-मुगुरूजा-ओसाका की आसान जीत
वहीं, दुनिया की 13वें नंबर की खिलाड़ी सिमोना हालेप और दसवें नंबर की गर्बाइने मुगुरूजा ने साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन में जीत के साथ आगाज किया। चोट के चलते फ्रेंच ओपन और विंबलडन में नहीं खेलने वाली रोमानियाई खिलाड़ी हालेप ने एक घंटे 33 मिनट तक चले पहले दौर के मुकाबले में इटली की कैमिला को 6-4, 7-6 से पराजित किया। अब उनका सामना स्लोवाकिया की क्रिस्टीना कुकोवा से होगा, जिन्होंने अन्न ली को 7-5, 6-1 से हराया। मुगुरूजा ने डोना वेकिस को 7-6, 7-6 से मात दी। वहीं, मानसिक स्वास्थ्य कारणों से फ्रेंच ओपन से हटने वाली दो बार की यूएस ओपन चैंपियन ओसाका ने चेक गणराज्य की मैरी बोजुकोवा को 6-4, 6-1 से हराकर सकारात्मक शुरुआत की। उधर, कैइया केनेपी ने यूलिया पुतिनसेवा को 2-6, 7-6, 6-2 से, अनहेलिना ने मेयर शेरिफ को 4-6, 6-1, 6-1 से और लेलाह अन्नी फर्नांडिज ने अना कोन्हू को 7-6, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। स्लोएने स्टीफंस ने हमवतन मेडिसन कीज को 6-3, 1-6, 7-6 से पराजित किया। स्टीफंस ने अपना एकमात्र ग्रैंड स्लैम खिताब 2017 में कीज को हराकर यहीं पर जीता था।
अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्टजमैन ने रिकॉडर्स बेरेंकिस को 7-5, 6-3, 6-3 से और रूस के आंद्रे रूबलेव इवो कार्लोविक को ?-3, 7-6, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। स्विट्जरलैंड के हेनरी लाकसोनेन ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन को 7-6, 7-6, 6-1 से हराकर तीसरी बार यूएस ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे। पीटर ने पांच सेट के मुकाबले में यूगो हम्बर्ट को 1-6, 6-1, 6-2, 5-7, 6-4 से और पहली बार इस ग्रैंड स्लैम में खेल रहे स्पेन के बर्नवे जापाटा मिरालेस ने हमतवन फेलिसियानो लोपेज को 5-7, 7-6, 4-6, 6-3, 6-3 से हराकर पहली बार दूसरे दौर में प्रवेश किया। डान इंवास ने थियागो को 6-3, 6-7, 6-4, 6-1 से, दुसान लाजोविक ने बेइनोट पियरे को 6-3, 7-5, 2-6, 6-4 से और एफ बैगनिस ने तारो डेनियल को 6-3, 6-3, 6-3 से शिकस्त दी।
जोकोविच की निगाह एक वर्ष में चारों ग्रैंडस्लैम जीतने
जोकोविच की निगाह रोजर फेडरर और राफेल नडाल के 20 ग्रैंडस्लैम खिताब रिकार्ड तोड़ने पर भी टिकी है। वह खिताब जीतते हैं तो रॉड लीवर के बाद एक वर्ष में चारों ग्रैंडस्लैम जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। लीवर ने 1969 में यह उपलब्धि हासिल की थी।