बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Mon, 03 Jan 2022 09:52 AM IST
सार
Upcoming IPOs In March quarter: नए साल की शुरुआत हो चुकी है और इसके साथ ही निवेशकों की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं। यही कारण है कि इस साल की मार्च तिमाही में ही 23 कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च करने को तैयार हैं और इसके जरिए 44,000 करोड़ रुपये की रकम जुटाने की योजना है।
आईपीओ
– फोटो : pixabay
ख़बर सुनें
विस्तार
बीते साल 2021 में आईपीओ बाजार गुलजार रहा और यह सिलसिला इस नए साल 2022 में भी जारी रहेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल की मार्च तिमाही में ही 23 कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च करने को तैयार हैं और इसके जरिए 44,000 करोड़ रुपये की रकम जुटाने की योजना है।
2021 में आए थे 63 कंपनियों के आईपीओ
मर्चेंट बैंकरों की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, इस तिमाही में पब्लिक इश्यू लाने वाली ज्यादातर कंपनियां टेक्नोलॉजी बेस्ड हैं। गौरतलब है कि 2021 में महामारी के प्रकोप के कारण अर्थव्यवस्था पर पड़े असर के बावजूद 63 कंपनियों ने आईपीओ उतारे थे और इनके जरिए रिकॉर्ड 1.2 लाख करोड़ रुपये जुटाये थे। इन कंपनियों के अलावा पावरग्रिड इनविट (बुनियादी ढांचा निवेश न्यास) ने आईपीओ के जरिये 7,735 करोड़ रुपए जुटाये थे, वहीं ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट ने रीट (रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट) के जरिए 3,800 करोड़ रुपये की रकम जुटाई थी।
ओयो और डेल्हीवेरी जैसे बड़े आईपीओ आएंगे
रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च तिमाही में ओयो का आईपीओ सबसे बड़ा होगा, इसके जरिए कंपनी 8,430 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसके अलावा सप्लाई चेन कंपनी डेल्हीवेरी की अपने आईपीओ के जरिये 7,460 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। दूसरे बड़े आईपीओ की बात करें तो अडाणी विल्मर (4,500 करोड़ रुपये), एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (4,000 करोड़ रुपये), वेदांत फैशंस (2,500 करोड़ रुपये), पारादीप फॉस्फेट्स (2,200 करोड़ रुपये), मेदांता (2,000 करोड़ रुपये) और इक्सिगो (1,800 करोड़ रुपये) के आईपीओ भी इसी तिमाही में आने की उम्मीद है।
एलआईसी आईपीओ को लेकर ये बड़ी अपडेट
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आईपीओ को लेकर बड़ी अपडेट आई है। इसके मुताबिक, सरकार एलआईसी के आईपीओ की कीमत कुछ विश्लेषकों के अनुमान से ज्यादा कंजर्वेटिव रख सकती है। एलआईसी का आईपीओ मार्च तिमाही में आने की संभावना है। सरकार की एलआईसी में 100 फीसदी हिस्सेदारी है। रिपोर्ट के अनुसार, इसकी वैल्यू लाख करोड़ रुपये में होगी, लेकिन यह एकल अंकों में होगी, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज (16 लाख करोड़ रुपये) और टीसीएस (13.8 लाख करोड़ रुपये) जैसी कंपनियों से कम होगी।
एसेट क्वालिटी में किया सुधार
प्रस्तावित आईपीओ से पहले सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने मार्च 2021 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए अपनी एसेट क्वालिटी में सुधार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मार्च 2021 तक 4,51,303.30 करोड़ रुपये के कुल पोर्टफोलियो में से नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) 35,129.89 करोड़ रुपये हैं। सब-स्टैंडर्ड एसेट्स 254.37 करोड़, जबकि डाउटफुल एसेट्स 20,369.17 करोड़ रुपये और लॉस एसेट्स 14,506.35 करोड़ रुपये हैं। इसमें कहा गया है कि नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स के लिए बुक ऑफ अकाउंट्स में इरडाई के अनुसार 34,934.97 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई है।