Desh
UP Election 2022 Live : एआईएमआईएम चीफ ओवैसी का विवादित बयान वायरल, भाजपा ने किया पलटवार
10:35 AM, 24-Dec-2021
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें वह एक जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी पुलिस को धमकी भरे लहजे में चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं।
ओवैसी मंच से कहते हैं, ‘मैं तो उन पुलिस के लोगों से कहना चाहता हूं, याद रखना मेरी बात को। हमेशा योगी मुख्यमंत्री नहीं रहेगा और हमेशा मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेगा। हम मुसलमान वक्त के तिमार से खामोश जरूर हैं, मगर याद रखो हम तुम्हारे जुल्म को भूलने वाले नहीं हैं। हम तुम्हारे जुल्म को याद रखेंगे। अल्लाह… अपनी ताकत के जरिए तुम्हारी अंतिम को नेस्तनाबूद करेंगे। और हम याद रखेंगे। हालात बदलेंगे। जब कौन बचाने आएगा तुमको? जब योगी अपने मठ में चले जाएंगे, मोदी पहाड़ों में चले जाएंगे। जब कौन आएगा? हम नहीं भूलेंगे।’
ओवैसी के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘छोटा ओवैसी पुलिस को 15 मिनट हटाने को बोलता है और हिंदुओं को धमकी देता है। बड़ा ओवैसी पुलिस को खुलेआम धमकी देता है। हरिद्वार पर बोलने वाले सेक्युलरिज्म के सारे सूरमा इस जिन्ना वाली मानसिकता पर खामोश हैं। क्योंकि हिंदुओं को धमकी देने वाला सेक्युलर है और जय श्री राम का नाम लेना कम्युनल।’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार ने भी ओवैसी पर निशाना साधा। ओवैसी के इस वीडियो को ट्विट कर लिखा, ‘गिद्धों के कोसने से गाएं नहीं मरती ओवैसी साहब, ताकत तो प्रभु राम ने दिखा दी है अपनी, भोलेनाथ ने दिखा दी है अपनी, कोई भी गलती की तो ‘गिद्धों’ का भरपूर इलाज होगा इस बार।’
गिद्धों के कोसने से गाएँ नहीं मरती ओवैसी साहब, ताकत तो प्रभु राम ने दिखा दी है अपनी, भोलेनाथ ने दिखा दी है अपनी, कोई भी गलती की तो “गिद्धों” का भरपूर इलाज होगा इस बार !! pic.twitter.com/HNC73fQbj6
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) December 23, 2021
10:26 AM, 24-Dec-2021
UP Election 2022 Live : एआईएमआईएम चीफ ओवैसी का विवादित बयान वायरल, भाजपा ने किया पलटवार
कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है। गौ रक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया। ट्विट करके कांग्रेस ने कहा, ‘सैकड़ों गायों को जिंदा जमीन में गाड़ने वाले गाय माता का राग न आलापें। जनता सब समझती है और इस बार जवाब देगी।’