न्यूज डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क
Published by: देव कश्यप
Updated Tue, 01 Mar 2022 12:17 AM IST
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में सीरिया के रासायनिक हथियारों पर बैठक में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन काउंसलर प्रतीक माथुर ने कहा कि “यह हमारा सैद्धांतिक रुख है कि रासायनिक हथियार सम्मेलन (सीडब्ल्यूसी) सामूहिक विनाश के हथियारों की पूरी श्रेणी के उन्मूलन के लिए एक अनूठा, गैर-भेदभावपूर्ण निरस्त्रीकरण साधन है।”
पी माथुर ने कहा कि “हम जल्द से जल्द मतभेदों को हल करने के लिए सीरिया और रासायनिक हथियार निषेध संगठन (ओपीसीडब्ल्यू) तकनीकी सचिवालय के बीच निरंतर जुड़ाव को प्रोत्साहित करते हैं।” उन्होंने कहा कि भारत का मानना है कि राजनीतिक और मानवीय जैसे अन्य मामलों में प्रगति से सीरिया को राजनीतिक प्रक्रिया के संबंध में संभावित रूप से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में सीरिया के रासायनिक हथियारों पर बैठक में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन काउंसलर प्रतीक माथुर ने कहा कि “यह हमारा सैद्धांतिक रुख है कि रासायनिक हथियार सम्मेलन (सीडब्ल्यूसी) सामूहिक विनाश के हथियारों की पूरी श्रेणी के उन्मूलन के लिए एक अनूठा, गैर-भेदभावपूर्ण निरस्त्रीकरण साधन है।”
पी माथुर ने कहा कि “हम जल्द से जल्द मतभेदों को हल करने के लिए सीरिया और रासायनिक हथियार निषेध संगठन (ओपीसीडब्ल्यू) तकनीकी सचिवालय के बीच निरंतर जुड़ाव को प्रोत्साहित करते हैं।” उन्होंने कहा कि भारत का मानना है कि राजनीतिक और मानवीय जैसे अन्य मामलों में प्रगति से सीरिया को राजनीतिक प्रक्रिया के संबंध में संभावित रूप से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।
Source link
Like this:
Like Loading...
chemical weapons convention, counsellor, india permanent mission to un, indian counsellor in un p mathur, opcw, organisation for the prohibition of chemical weapons, P mathur, pratik mathur, syria chemical weapons, unsc, World Hindi News, World News in Hindi