Movie Review
अनदेखी 2
कलाकार
हर्ष छाया
,
दिब्येंदु भट्टाचार्य
,
सूर्य शर्मा
,
आंचल सिंह
,
अपेक्षा पोरवाल
,
अंकुर राठी
,
नंदीश सिंह संधू
और
मेयांग चांग
लेखक
अमेय सारदा
,
अनाहता मेनन
,
दीपक सेगल
और
सुमीत बिश्नोई
निर्देशक
आशीष आर शुक्ल
निर्माता
अप्लॉज एंटरटेनमेंट
और
बानीजे एशिया
ओटीटी कथ्य का माध्यम भी है और इस कथ्य के विस्तार को सलीके से दर्शकों के सामने पेश करने का तरीका भी। कहानियां तमाम सारी एक सी ही होती हैं, बस इन्हें कहने का तरीका इन्हें दूसरों से अलग कर देता है। इस क्रम में अगर कलाकार दमदार मिल जाएं तो फिर सितारों की जरूरत होती नहीं है। दर्शक नए कलाकारों के लिए बाहें पसारे रहते हैं, इसका सबूत वेब सीरीज ‘अनदेखी’ के पहले सीजन में मिल चुका है। अब इसका दूसरा सीजन सामने है। अप्लॉज की चक्की से निकली इस वेब सीरीज का आटा चोकर वाला है। दिलचस्प ये भी है कि इस वीकएंड पर अप्लॉज की वेब सीरीज ‘रुद्र’ भी रिलीज हुई है, लेकिन अगर आपको सितारों से ज्यादा कहानियों और इन्हें कहने के तरीकों में दिलचस्पी है तो निर्देशक आशीष आर शुक्ल निर्देशित वेब सीरीज ‘अनदेखी’ का दूसरा सीजन आपके लिए परफेक्ट वीकएंड बिंच वॉच है। हां, ओटीटी का हिस्सा बन चुकी गालियां यहां भी हैं और भर भरकर हैं, तो अगर आप इसे अपने घर के स्मार्ट टीवी पर देखने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा सतर्क रहें।