Entertainment

TV: छोटे पर्दे के 5 शो, जिन्हें देखकर मन में सवाल आए कि आखिर इन्हें बनाया ही क्यों गया

टेलिविजन पर दिनभर बहुत सारे शो आते हैं, कुछ शो पॉपुलर हो जाते हैं और कुछ दर्शकों को बहुत कन्फ्यूज करते हैं। टीवी के सबसे कन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस को भी लोग बहुत पसंद करते हैं, वहीं कई लोगों को इसका कंटेट नहीं समझ में आता है। हाल ही में कंगना रणौत का रियलिटी शो ‘लॉक अप’ चल रहा है। बिग बॉस की तर्ज पर इसमें भी लगभग सभी कन्ट्रोवर्सियल सेलिब्रिटीज हैं। सबको एक जेल में रखा गया है और कंगना सभी से उनके राज उगलवाती हैं। सिर्फ यही नहीं बल्कि इस तरह के कई टीवी शो हैं जिन्हें देखने के बाद दर्शक ये सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि आखिर इन्हें बनाया ही क्यों गया है।

राखी का स्वयंवर

स्वयंवर की अब तक 4 सीजन आ चुके हैं। सबसे पहला राखी का स्वयंवर था। इस शो में राखी सावंत का दूल्हा बनने के लिए तमाम कंटेस्टेंट आए थे। सभी को एक टास्क दिया जाता था और उन्हें उसपर परफॉर्म करना होता था। इस शो के विनर इलेश पारुजनवाला थे, जो कि कनाडा के रहने वाले थे। शो के दौरान राखी ने इलेश से इंगेजमेंट की थी, लेकिन बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए थे।

राज पिछले जन्म का

इस शो का प्रीमियर साल 2009 में हुआ था। दावा किया जाता था कि इस शो में लोगों को उनके पिछ्ले जन्म में ले जाते हैं। इसके होस्ट रवि किशन थे। शो में आने वाले गेस्ट अपना डर बताते थे, जिसका वह सामना कर रहे हैं। इसके बाद शो में एक डॉक्टर मौजूद होती थीं, जो कि विशेष तकनीक के जरिए उन्हें उनके पिछले जन्म में ले जाती थीं और ये बताती थीं कि वह डर उन्हें किस वजह से लगता है।

इमोश्नल अत्याचार

इस शो में आने वाले गेस्ट अपने पार्टनर की वफादारी की चेक करवाते थे। शो में उन लोगों को बुलाया जाता था जिन्हें अपने पार्टनर की लॉयलिटी पर शक होता था। इस शो पर लोगों की निजता का हनन करने का भी आरोप लगा था और पीआईएल भी दर्ज कराई गई थी।

इस जंगल से मुझे बचाओ

इस शो में सेलिब्रिटीज के ग्रुप को जंगल में बिना किसी सुविधा के रहना होता था। इसमें कंटेस्टेंट को 3 दिनों में खाने का सामान दिया जाता था, जो कि उनके लिए पर्याप्त नहीं था। इस शो को देखकर डर कम और हंसी ज्यादा आती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: