अपनी बोल्ड अदाओं से चर्चा में रहने वालीं पूनम पांडे को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्होंने काले रंग का ट्रांसपेरेंट बॉडीसूट पहना था। अभिनेत्री को जैसे ही एयरपोर्ट पर लोगों ने देखा तो वो उन्हें देखता ही रह गए। एक्ट्रेस ने काले रंग का का जो बॉडीसूट पहना हुआ था वह इतना टाइट था कि उनके शरीर का हर हिस्सा अलग ही नजर आ रहा था। सोशल मीडिया पर बोल्ड कंटेंट पोस्ट करने वालीं पूनम की इस ड्रेस को देख फैंस नाराज हो गए और उन्हें तरह-तरह की नसीहत देने लगे।
पति पर लगाया था मारपीट का आरोप
अभी पिछले महीने ही पूनम पांडे ने अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। पूनम पांडे की शिकायत के मुताबिक, पूनम की सैम से उनकी पहली पत्नी अलवीरा को लेकर बहस हो गई थी। इस दौरान सैम को गुस्सा आ गया और उन्होंने पूनम के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान पूनम को चेहरे पर चोट आई थी।
पूनम पांडे ने अपने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे संग लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद गुपचुप शादी रचाई थी। दोनों बीते साल 10 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे थे। इसके बाद दोनों गोवा गए थे लेकिन हनीमून पर ही दोनों के बीच झगड़ा हो गया और ये झगड़ा पुलिस स्टेशन में जाकर शांत हुआ।
पूनम पांडे को मॉडलिंग की दुनिया में पहचान साल 2011 में कैलेंडर गर्ल्स की मॉडल के तौर पर मिली थी। इसके बाद वह एक दो बोल्ड फिल्मों में भी नजर आईं लेकिन अब पूनम बोल्ड मॉडलिंग के लिए मशहूर हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट उनके बोल्ड वीडियो और तस्वीरों से भरा पड़ा है।
