Sports
Tokyo Paralympics: रोमांचक मुकाबले में सोनल पटेल हारीं, चीन की खिलाड़ी ली कियान ने दी मात
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Wed, 25 Aug 2021 08:40 AM IST
सार
टोक्यो पैरालंपिक में भारत की पैरा एथलीट सोनल पटेल को पहले ग्रुप मैच में हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें चीन की ली कियान ने 3-2 से हराया। सोनल अब 26 अगस्त को अगला मुकाबला खेलेंगी।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
इस मुकाबले में सोनल ने शानदार शुरुआत की और पहला गेम 11-9 से छह मिनट में जीत लिया। उन्होंने अपने प्रदर्शन से विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त और रियो पैरालंपिक में रजत पदक विजेता ली कियान को चौंकाया और एक बार वह जीत के करीब भी आ गईं। लेकिन चीनी खिलाड़ी ने वापसी करते हुए सोनल को 11-9, 3-11, 17-15, 7-11, 4-11 से मात दी।
इसके बाद, चीनी टेबल टेनिस खिलाड़ी कियान ने खुद को फिर से एकजुट करते हुए अगले दो गेम 11-7, 11-4 से मैच जीतकर सोनल की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी सोनल अब 26 अगस्त को दक्षिण कोरिया की मि ग्यू ली के खिलाफ खेलेंगी।
विस्तार
इस मुकाबले में सोनल ने शानदार शुरुआत की और पहला गेम 11-9 से छह मिनट में जीत लिया। उन्होंने अपने प्रदर्शन से विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त और रियो पैरालंपिक में रजत पदक विजेता ली कियान को चौंकाया और एक बार वह जीत के करीब भी आ गईं। लेकिन चीनी खिलाड़ी ने वापसी करते हुए सोनल को 11-9, 3-11, 17-15, 7-11, 4-11 से मात दी।
#Paratabletennis Update
After a thrilling match 🇮🇳’s Sonal Patel loses against 🇨🇳’s Q Li 2-3 in the first group stage match
Sonal will play her next group match tomorrow
Let us support her with #Cheer4India messages #Praise4Para #Paralympics pic.twitter.com/U57cqH796G
— SAI Media (@Media_SAI) August 25, 2021
इसके बाद, चीनी टेबल टेनिस खिलाड़ी कियान ने खुद को फिर से एकजुट करते हुए अगले दो गेम 11-7, 11-4 से मैच जीतकर सोनल की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी सोनल अब 26 अगस्त को दक्षिण कोरिया की मि ग्यू ली के खिलाफ खेलेंगी।