Sports
Tokyo Paralympics: टेबल टेनिस खिलाड़ी भावना पटेल बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद हारीं, चीन की झोउ यिंग ने 3-0 से दी मात
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Wed, 25 Aug 2021 09:47 AM IST
सार
टोक्यो पैरालंपिक में महिला सिंगल्स के पहले मुकाबले में भावना पटेल को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें चीन कि खिलाड़ी झोउ यिंग ने शिकस्त दी। भावना अब 26 अगस्त को अपना दूसरा ग्रुप मैच खेलेेंगी।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी भावना को इस मुकाबले में सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा। पूरे मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी यिंग के आगे संघर्ष करती नजर आईं। झोउ यिंग ने इस मैच में भावना को 11-3, 11-9, 11-2 से हराने में सफल रहीं। इससे पहले एक अन्य मैच में सोनल पटेल को भी हार का सामना करना पड़ा था।
विस्तार
भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी भावना को इस मुकाबले में सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा। पूरे मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी यिंग के आगे संघर्ष करती नजर आईं। झोउ यिंग ने इस मैच में भावना को 11-3, 11-9, 11-2 से हराने में सफल रहीं। इससे पहले एक अन्य मैच में सोनल पटेल को भी हार का सामना करना पड़ा था।
#Paratabletennis Update
🇮🇳’s @BhavinaPatel6 put up a good fight against 🇨🇳’s Y Zhou but goes down 0-3 in her first group match
Bhavina will play her next group match tomorrow
Let’s continue to cheer for her with #Cheer4India #Praise4Para #Paralympics #Tokyo2020
— SAI Media (@Media_SAI) August 25, 2021