स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो
Published by: मुकेश कुमार झा
Updated Sun, 29 Aug 2021 10:24 PM IST
सार
पुरुषों के चक्काफेंक एफ56 फाइनल में योगेश कथुनिया पर सभी की नजरें होंगी। ये है 30 अगस्त का पूरा शेड्यूल…
योगेश कथुनिया
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
टोक्यो पैरालंपिक में 29 अगस्त का दिन भारत के लिए पदकों की सौगात लेकर आया। टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल और ऊंची कूद के एथलीट निषाद कुमार ने रजत पदक जीते लेकिन डिस्कस थ्रोअर विनोद कुमार के कांस्य पदक पर फैसला आना बाकी है क्योंकि उनके क्लासीफिकेशन को लेकर विरोध दर्ज होने के कारण इसे रोक दिया गया। वहीं, सोमवार का दिन भी भारत के लिए खास होने वाला। 30 अगस्त को पुरुषों के चक्काफेंक एफ56 फाइनल में योगेश कथुनिया पर सभी की नजर होगी। इसके अलावा कई पदक वाले मैच हैं, सभी पर हमारी निगाहें रहेंगी। ऐसे में आइए जानते हैं कल यानी सोमवार का पूरा कार्यक्रम और शेड्यूल…
निशानेबाजी
- R2 महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग क्वालीफिकेशन – अवनि लेखारा (खेल वर्ग एसएच-1), सुबह 5:00 बजे
- R1 पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग क्वालीफिकेशन स्पर्धा, दीपक और स्वरूप महावीर उन्हालकर (खेल वर्ग एसएच-1), सुबह 7:15 बजे
- R2 महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1-फाइनल, अवनि लेखारा, सुबह 7:30 बजे
- R1 पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1-फाइनल, दीपक और स्वरूप महावीर उन्हालकर, सुबह 9:45 बजे
एथलेटिक्स
- पुरुषों के चक्काफेंक एफ56 फाइनल, योगेश कथुनिया, सुबह 6:05 बजे
- पुरुषों की भाला फेंक फाइनल स्पर्धा – सुंदर सिंह गुर्जर, देवेंद्र, अजीत सिंह यादव (खेल वर्ग एफ46), सुबह 7:33 बजे
- पुरुषों की भाला फेंक फाइनल स्पर्धा, सुमित अंतिल, संदीप चौधरी (खेल वर्ग एफ64), दोपहर 3:30 बजे