स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Tue, 31 Aug 2021 06:27 AM IST
टोक्यो पैरालंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत की रुबीना फ्रांसिस चुनौती पेश कर रही हैं। पैरालंपिक खेलों के सातवें दिन कई भारतीय खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। आज इन एथलीटों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। छठे दिन भारत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पांच पदक जीते थे।
टोक्यो पैरालंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भा्रत की रुबीना फ्रांसिस चुनौती पेश कर रही हैं। आज भी कई खिलाड़ियों से पदक जीतने की उम्मीद रहेगी। शूटिंग, निशानेबाजी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स में कई भातीय खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे। बीते छठे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण पदक समेत कुछ पांच पदक जीते। सातवें दिन भी भारतीय एथलीटों से अधिक पदक जीतने की उम्मीद होगी। भारत के जो खिलाड़ी आज अपना दमखम दिखाएंगे उनमें रुबीना फ्रांसिस, भाग्यश्री जाधव, मरियप्पन थंगावेलु, राकेश कुमार, भाविना पटेल और सोनल पटेल सहित कई अन्य एथलीट शामिल हैं।
रूबीना की शानदार वापसी
महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफायर्स मुकाबले में रुबीना फ्रांसिस लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। अब वह 282 अंकों के साथ अंतिम तीन में पहुंच गई हैं। मौजूदा समय में रुबीना तीसरे स्थान पर हैं। स्मरण रहे अंतिम आठ में रहने वाले खिलाड़ी फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे। उनका औसत स्कोर 9.4 चार है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितना दमदार प्रदर्शन कर रही हैं।
विस्तार
टोक्यो पैरालंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भा्रत की रुबीना फ्रांसिस चुनौती पेश कर रही हैं। आज भी कई खिलाड़ियों से पदक जीतने की उम्मीद रहेगी। शूटिंग, निशानेबाजी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स में कई भातीय खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे। बीते छठे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण पदक समेत कुछ पांच पदक जीते। सातवें दिन भी भारतीय एथलीटों से अधिक पदक जीतने की उम्मीद होगी। भारत के जो खिलाड़ी आज अपना दमखम दिखाएंगे उनमें रुबीना फ्रांसिस, भाग्यश्री जाधव, मरियप्पन थंगावेलु, राकेश कुमार, भाविना पटेल और सोनल पटेल सहित कई अन्य एथलीट शामिल हैं।
रूबीना की शानदार वापसी
महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफायर्स मुकाबले में रुबीना फ्रांसिस लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। अब वह 282 अंकों के साथ अंतिम तीन में पहुंच गई हैं। मौजूदा समय में रुबीना तीसरे स्थान पर हैं। स्मरण रहे अंतिम आठ में रहने वाले खिलाड़ी फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे। उनका औसत स्कोर 9.4 चार है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितना दमदार प्रदर्शन कर रही हैं।