स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Wed, 25 Aug 2021 08:40 AM IST
सार
टोक्यो पैरालंपिक में भारत की पैरा एथलीट सोनल पटेल को पहले ग्रुप मैच में हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें चीन की ली कियान ने 3-2 से हराया। सोनल अब 26 अगस्त को अगला मुकाबला खेलेंगी।
टोक्यो पैरालंपिक में भारत की सोनल पटेल को टेबल टेनिस स्पर्धा में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें महिला सिंगल्स क्लास-3 ग्रुप डी के मुकाबले में चीन की खिलाड़ी ली कियान 3-2 से हराया। इस तरह भारत की टोक्यो पैरालंपिक में पहले दिन निराशाजनक शुरुआत हुई। अब सोनल ग्रुप का अगला मुकाबला 26 अगस्त को खेलेंगी।
इस मुकाबले में सोनल ने शानदार शुरुआत की और पहला गेम 11-9 से छह मिनट में जीत लिया। उन्होंने अपने प्रदर्शन से विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त और रियो पैरालंपिक में रजत पदक विजेता ली कियान को चौंकाया और एक बार वह जीत के करीब भी आ गईं। लेकिन चीनी खिलाड़ी ने वापसी करते हुए सोनल को 11-9, 3-11, 17-15, 7-11, 4-11 से मात दी।
तीसरे गेम के दौरान दोनों खिलाड़ियों अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ टेबल टेनिस खेला। सोनल में इस रोमांचक गेम को 17-15 से जीतकर चीनी खिलाड़ी कियान पर 2-1 की बढ़त बना ली। तीसरे में में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। लेकिन भारतीय खिलाड़ी भारी पड़ी।
इसके बाद, चीनी टेबल टेनिस खिलाड़ी कियान ने खुद को फिर से एकजुट करते हुए अगले दो गेम 11-7, 11-4 से मैच जीतकर सोनल की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी सोनल अब 26 अगस्त को दक्षिण कोरिया की मि ग्यू ली के खिलाफ खेलेंगी।
विस्तार
टोक्यो पैरालंपिक में भारत की सोनल पटेल को टेबल टेनिस स्पर्धा में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें महिला सिंगल्स क्लास-3 ग्रुप डी के मुकाबले में चीन की खिलाड़ी ली कियान 3-2 से हराया। इस तरह भारत की टोक्यो पैरालंपिक में पहले दिन निराशाजनक शुरुआत हुई। अब सोनल ग्रुप का अगला मुकाबला 26 अगस्त को खेलेंगी।
इस मुकाबले में सोनल ने शानदार शुरुआत की और पहला गेम 11-9 से छह मिनट में जीत लिया। उन्होंने अपने प्रदर्शन से विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त और रियो पैरालंपिक में रजत पदक विजेता ली कियान को चौंकाया और एक बार वह जीत के करीब भी आ गईं। लेकिन चीनी खिलाड़ी ने वापसी करते हुए सोनल को 11-9, 3-11, 17-15, 7-11, 4-11 से मात दी।
तीसरे गेम के दौरान दोनों खिलाड़ियों अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ टेबल टेनिस खेला। सोनल में इस रोमांचक गेम को 17-15 से जीतकर चीनी खिलाड़ी कियान पर 2-1 की बढ़त बना ली। तीसरे में में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। लेकिन भारतीय खिलाड़ी भारी पड़ी।
इसके बाद, चीनी टेबल टेनिस खिलाड़ी कियान ने खुद को फिर से एकजुट करते हुए अगले दो गेम 11-7, 11-4 से मैच जीतकर सोनल की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी सोनल अब 26 अगस्त को दक्षिण कोरिया की मि ग्यू ली के खिलाफ खेलेंगी।
Source link
Like this:
Like Loading...
li qian, Other Sports Hindi News, Other Sports News in Hindi, sonal patel, Sports News in Hindi, Tokyo paralympics, Tokyo paralympics 2020, tokyo paralympics 2021, टोक्यो पैरालंपिक, ली कियान, सोनल पटेल