Sports

Tokyo Olympics: बजरंग पूनिया का क्वार्टरफाइनल का मुकाबला शुरू, ईरान के पहलवान से हो रही भिड़ंत

ख़बर सुनें

टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए आज यानी शुक्रवार का दिन निराशाजनक रहा। महिला हॉकी टीम को ब्रिटेन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उसका ओलंपिक में पदक जीतने का सपना अधूरा रह गया। वहीं, महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा में सीमा बिस्ला हार गईं। जबकि पहलवान बजरंग पूनिया ने 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की की। वह पदक के दावेदार हैं। उधर, भारत के गुरप्रीत सिंह ओलंपिक में पुरुषों की 50 किलोमीटर पैदल चाल पूरी नहीं कर सके और गर्मी तथा उमस के कारण ऐंठन की वजह से नाम वाापिस ले लिया। बता दें कि भारत की झोली में अब तक पांच पदक आ चुके हैं। यहां पढ़ें पूरा अपडेट्स…

पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा बजरंग पूनिया ने किर्गिस्तान के पहलवान अरनाजर अकमातालिव को हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। बता दें कि शुरुआती बढ़त के आधार पर बजरंग ने जीत दर्ज की। अब उनका मुकाबा ईरान के पहलवान घियासी चेका मुर्तजा से होगा। बजरंग पूनिया ने पहले दौर में शानदार शुरुआत की। उसने 1-0 से बढ़त बनाई। फिर किर्गिस्तान के पहलवान ने एक अंक हासिल कर स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया। पूनिया ने फिर दो अंक हासिल करते हुए किर्गिस्तान के पहलवान पर 3-1 की बढ़त बना ली। वहीं, दूसरे दौर में किर्गिस्तान के पहलवान अरनाजर अकमातालिव एक के बाद एक अंक हासिल करते हुए स्कोर को 3-3 से बराबर कर दिया। मगर शुरुआती बढ़त के आधार पर बजरंग की जीत हुई।


 
बजरंग से देश को पदक की आस
बजरंग से देश को पदक की आस है। साल 2019 में बजरंग ने विश्व चैंपियनशिप के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में दूसरी बार सिल्वर मेडल जीता और टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। वह 65 किग्रा फ्री-स्टाइल में उनकी वर्ल्ड रैंकिंग शीर्ष पर है। बता दें कि इसी साल मार्च में  बजरंग ने रोम में माटेओ पेलिकोन रैंकिंग सीरीज में वापसी करते हुए मंगोलिया के तुल्गा तुमुर ओचिर को हराकर स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने कुश्ती के 65 किग्रा डिवीजन में विश्व नंबर 1 स्थान हासिल किया था।

टोक्यो ओलंपिक में शुक्रवार को भारतीय महिला हॉकी टीम इतिहास रचने से चूक गईं। टीम को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ हार सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही महिला हॉकी टीम का ओलंपिक में पदक जीतने का सपना अधूरा रह गया। ब्रिटेन ने ब्रॉन्ज मेडल के मैच में भारत को 4-3 से हराया। 

महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा में सीमा बिस्ला हार गईं हैं। उन्हें ट्यूनीशिया की पहलवान सर्रा हमदी ने 3-1 से हरा दिया है। ट्यूनीशिया की पहलवान सर्रा ने पहले दौरा में सीमा पर 1-0 की बढ़त बना ली है। फिर हमदी ने दूसरे दौर में एक अंक हासिल करते हुए 2-0 की बढ़त ले ली है। यहां सीमा ने वापसी की और स्कोर 2-1 का हो गया है। फिर हमदी ने एक अंक हासिल कर सीमा पर 3-1 की बढ़त ले लेकर मैच जीत गई। 

 

भारत के गुरप्रीत सिंह ओलंपिक में पुरुषों की 50 किलोमीटर पैदल चाल पूरी नहीं कर सके और गर्मी तथा उमस के कारण ऐंठन की वजह से नाम वाापिस ले लिया। गुरप्रीत 35 किमी की दूरी दो घंटे 55 मिनट 19 सेकंड में पूरी करके 51वें स्थान पर थे। इसके बाद वह अलग बैठ गए और मेडिकल टीम ने उनकी मदद की।

टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए आज यानी शुक्रवार का दिन निराशाजनक रहा। महिला हॉकी टीम को ब्रिटेन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उसका ओलंपिक में पदक जीतने का सपना अधूरा रह गया। वहीं, महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा में सीमा बिस्ला हार गईं। जबकि पहलवान बजरंग पूनिया ने 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की की। वह पदक के दावेदार हैं। उधर, भारत के गुरप्रीत सिंह ओलंपिक में पुरुषों की 50 किलोमीटर पैदल चाल पूरी नहीं कर सके और गर्मी तथा उमस के कारण ऐंठन की वजह से नाम वाापिस ले लिया। बता दें कि भारत की झोली में अब तक पांच पदक आ चुके हैं। यहां पढ़ें पूरा अपडेट्स…


आगे पढ़ें

बजरंग पूनिया क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: