videsh

चिंताजनक: ऑस्ट्रेलिया में संक्रमण के कारण पहली बार 20 वर्षीय युवक की मौत, कई देशों में लॉकडाउन

एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: Kuldeep Singh
Updated Thu, 05 Aug 2021 06:27 AM IST

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट से बचने के लिए अधिकतर देश हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाने लगे हैं। ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में कोरोना संक्रमण के कारण पहली बार एक 20 वर्षीय युवक की मौत हुई है। युवक को टीका नहीं लगा था। सिडनी में पिछले छह सप्ताह से लॉकडाउन  है।

चीन, ऑस्ट्रेलिया, फिलीपीन, थाईलैंड, वियतनाम समेत अन्य देश कोरोना के डेल्टा वैरिएंट को अपने यहां आक्रामक होने से रोकने के लिए हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लॉकडाउन करने लगे हैं। चीन के 12 से अधिक प्रांतों के करीब 20 शहरों में डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि हो चुकी है।

चीन ने इन सभी शहरों के प्रभावित क्षेत्रों में पाबंदियां लगा दी हैं। फ्रांस में लोग हेल्थ पास का विरोध कर रहे हैं। सरकार का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश के लिए टीका लगने का सर्टिफिकेट या निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है। वहीं लोग इस नियम का विरोध कर रहे हैं। नाइजीरिया में वेतन को लेकर डॉक्टरों की हड़ताल से हालात बिगड़ गए हैं। अमेरिका में भी मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। 

ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में 21 हजार से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 138 मरीजों ने दम तोड़ दिया। तुर्की में मंगलवार को संक्रमण के करीब 25 हजार मामले सामने आए और 125 मरीजों की मौत हुई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को कहा कि उनका देश भारत, जापान व ऑस्ट्रेलिया को कोविड टीकों के उत्पादन में मदद कर रहा है। उसका लक्ष्य टीकों का उत्पादन बढ़ाना है। बाइडन के अनुसार अमेरिका दूसरे देशों को करीब 50 करोड़ टीके उपलब्ध करवा रहा है लेकिन पूरे विश्व के टीकाकरण के लिए कई सौ करोड़ डोज़ तैयार करने होंगे।

अमेरिका व यह तीनों देश क्वाड समूह का हिस्सा हैं। उसने 65 देशों में 11 करोड़ खुराक भेजी है। वहीं अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने नया मोरेटोरियम जारी कर 3 अक्तूबर तक किरायेदारों को निकालने पर रोक लगाई है। इस आदेश से करीब 36 लाख परिवारों को राहत मिलेगी।

विस्तार

कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट से बचने के लिए अधिकतर देश हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाने लगे हैं। ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में कोरोना संक्रमण के कारण पहली बार एक 20 वर्षीय युवक की मौत हुई है। युवक को टीका नहीं लगा था। सिडनी में पिछले छह सप्ताह से लॉकडाउन  है।

चीन, ऑस्ट्रेलिया, फिलीपीन, थाईलैंड, वियतनाम समेत अन्य देश कोरोना के डेल्टा वैरिएंट को अपने यहां आक्रामक होने से रोकने के लिए हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लॉकडाउन करने लगे हैं। चीन के 12 से अधिक प्रांतों के करीब 20 शहरों में डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि हो चुकी है।

चीन ने इन सभी शहरों के प्रभावित क्षेत्रों में पाबंदियां लगा दी हैं। फ्रांस में लोग हेल्थ पास का विरोध कर रहे हैं। सरकार का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश के लिए टीका लगने का सर्टिफिकेट या निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है। वहीं लोग इस नियम का विरोध कर रहे हैं। नाइजीरिया में वेतन को लेकर डॉक्टरों की हड़ताल से हालात बिगड़ गए हैं। अमेरिका में भी मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। 

ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में 21 हजार से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 138 मरीजों ने दम तोड़ दिया। तुर्की में मंगलवार को संक्रमण के करीब 25 हजार मामले सामने आए और 125 मरीजों की मौत हुई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को कहा कि उनका देश भारत, जापान व ऑस्ट्रेलिया को कोविड टीकों के उत्पादन में मदद कर रहा है। उसका लक्ष्य टीकों का उत्पादन बढ़ाना है। बाइडन के अनुसार अमेरिका दूसरे देशों को करीब 50 करोड़ टीके उपलब्ध करवा रहा है लेकिन पूरे विश्व के टीकाकरण के लिए कई सौ करोड़ डोज़ तैयार करने होंगे।

अमेरिका व यह तीनों देश क्वाड समूह का हिस्सा हैं। उसने 65 देशों में 11 करोड़ खुराक भेजी है। वहीं अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने नया मोरेटोरियम जारी कर 3 अक्तूबर तक किरायेदारों को निकालने पर रोक लगाई है। इस आदेश से करीब 36 लाख परिवारों को राहत मिलेगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

17
videsh

Corona Vaccine: बढ़ते ग्राफ को देख ब्रिटेन, ब्राजील व जर्मनी समेत कई देशों में लगेगी बूस्टर डोज

16
videsh

अफगानिस्तान: लश्करगाह में भीषण जंग जारी, तालिबान के 77 आतंकी ढेर

16
Desh

पूजा चव्हाण मौत मामला: शिवसेना विधायक व पूर्व मंत्री संजय राठौड़ की बढ़ी मुश्किलें 

15
Desh

महाराष्ट्र: स्थानीय लोगों के आगे झुकी राज्य सरकार, आंचल गोयल बनेगी परभणी की जिलाधिकारी

14
videsh

अंतरिक्ष: तकनीकी गड़बड़ी से चकरी बना इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन

14
Business

शिकंजा: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अवंता समूह के प्रमोटर गौतम थापर को किया गिरफ्तार

14
Desh

महाराष्ट्र: अब मुंबई में हो सकेगी कोरोना वायरस के बदलते स्वरूप की जांच

14
Desh

गोगरा का गतिरोध खत्म: भारत-चीन की सेनाएं विवादित स्थल से हटने को तैयार

13
Entertainment

वीडियो: 'सॉरी अम्मा अब्बा, नाक काट दी मैंने', सारा ने क्यों सैफ अली खान और अमृता सिंह से मांगी माफी?

To Top
%d bloggers like this: