एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: निधि पाल
Updated Fri, 18 Mar 2022 01:08 AM IST
ख़बर सुनें
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। बहुत से लोग इस फिल्म को प्रोपोगेंडा बता रहे हैं तो वहीं एक बड़ा तबका है जो इस फिल्म के समर्थन में है। बहुत से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इस फिल्म का समर्थन कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर ने गुरुवार को कहा है कि भारत हिंदू और मुसलमान दोनों का देश है। ऐसे में समाज में विभाजन और भेदभाव करना ठीक नहीं है।
नाना पाटेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को ‘द कश्मीर फाइल्स’ से संबंधित सवालों के जवाब दे रहे थे। 1990 के दशक में कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों के पलायन के मुद्दे पर चल रही बहस के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा- यहां पर हिंदू और मुसलमान दोनों ही हैं। दोनों का साथ रहना जरुरी है और उन्हें असल में साथ रहना चाहिए। नाना पाटेकर ने कहा कि अगर बंटवारा हो रहा है तो ये गलत है।
हालांकि नाना पाटेकर ने ये भी कहा कि उन्होंने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है, इसीलिए इसपर अभी कोई कमेंट नहीं कर पाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म को लेकर विवाद करना ठीक नहीं है।
