विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ साल की सबसे चर्चित फिल्म बन गई है। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर आधारित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। देश में हर कोई इसी फिल्म की चर्चा कर रहा है। वहीं अब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत ने अपने रियलिटी शो ‘लॉकअप’ की मेजबानी करते वक्त शो के प्रतियोगियों से फिल्म के बारे में बात की है।
बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के रिलीज होने के बाद से ही अभिनेत्री कंगना रणौत अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का समर्थन कर रही हैं। अब, शनिवार, 19 मार्च को प्रसारित ‘लॉकअप’ एपिसोड में दिखाया गया कि अभिनेत्री प्रतियोगियों को 1990 में हुए नरसंहार पर आधारित फिल्म के बारे बता रहीं हैं।
The Kashmir Files 💖
No other Bollywood celeb supported #KashmirFiles like the way she supported. #TheKashmirFiles #Lockupp #KanganaRanaut #KashmiriPanditpic.twitter.com/nr7dhZT2Qr— Kangana Ranaut 🇮🇳 (@kanganaRanautFP) March 19, 2022
इससे पहले, पिछले हफ्ते, अभिनेत्री को ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के बाद मुंबई में देर रात थिएटर के बाहर देखा गया था। कंगना ने तब कहा था कि “सब इंडस्ट्री वालों को जो छुपे हैं अपने बिल में चूहों की तरह, उन्हें बाहर निकल के आना चाहिए और फिल्म का प्रचार करना चाहिए।”
इस बीच, ‘लॉक अप’ में मुनव्वर फारूकी, निशा रावल, पूनम पांडे, पायल रोहतगी, करणवीर बोहरा, सारा खान, अली मर्चेंट, सायशा शिंदे, बबीता फोगट, अंजलि अरोड़ा और अन्य जैसी विवादास्पद हस्तियां हैं। करण कुंद्रा एकता कपूर द्वारा निर्मित कैप्टिव रियलिटी शो में जेलर की भूमिका निभा रहे हैं।
