अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: तान्या अरोड़ा Updated Sun, 05 Sep 2021 08:51 AM IST
माइटी लिटिल भीम, तारे जमीं पर, नेवर हैव आई एवर, माई ऑक्टोपस टीचर
– फोटो : अमर उजाला मुंबई
हर उस्ताद का ये सपना होता है कि उसका शागिर्द एक दिन उससे भी ज्यादा नाम अपने हुनर से दुनिया भर में कमाए और, हर शिष्य भी यही चाहता है कि वह अपने गुरु का बेहतर संस्करण बनने में कामयाब रहे। गुरु और शिष्य का रिश्ता उन गिने चुने रिश्तों में सबसे पहले नंबर पर आता है जिसमें एक तरफ से सब कुछ दिया जाता है और दूसरी तरफ उसे ग्राह्य करने वाला जीवन भर कृतज्ञता से भरा रहता है। देश के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर हर साल पूरे देश में मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस के मौके पर हम आज आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी ही बेहतरीन फिल्मों के बारे में जिनमें इस रिश्ते का सार बहुत ही संवेदनशीलता के साथ परदे पर निखर आया है।