एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Sun, 05 Sep 2021 12:15 PM IST
ऋतिक रोशन,सुष्मिता सेन, अमिताभ बच्चन
– फोटो : सोशल मीडिया
एक शिक्षक का हमारी जिंदगी में क्या महत्व होता है ये बात हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं। माता पिता तो हमें जन्म देते हैं लेकिन एक शिक्षक हमारे जीवन को आकार देता है। स्कूल, कॉलेज और फिर जिंदगी में हमें तरह तरह के शिक्षक मिलते हैं। कुछ हमें जीवन के कठिन स्थितियों का पाठ सिखाते हैं तो कुछ शिक्षकों संग मस्ती करते करते हम बहुत सी बातें जान जाते हैं। बॉलीवुड में भी कई सितारों ने शिक्षकों के ऐसे ही अनोखे रूप को पर्दे पर जीवंत किया है।
ये हैं बॉलीवुड के फिल्मी टीचर
बॉलीवुड को वो सितारे जो अक्सर रोमांस, कॉमेडी और एक्शन करते नजर आते हैं वो जब टीचर की भूमिका में नजर आए तो लोगों का दिल जीत लिया। कुछ अभिनेत्रियों ने खूबसूरत टीचर की भूमिका निभाकर स्कूल कॉलेज के उन प्यारे पलों की याद दिला दी तो वहीं कुछ ने बताया कि बच्चा बड़ा हो या छोटा , हर किसी के अपने सपने होते हैं। तो चलिए आज शिक्षक दिवस के खास मौके पर आपको मिलवाते हैं बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही टीचरों से।
