बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Thu, 07 Apr 2022 11:04 PM IST
सार
टाटा समूह ने अपने सभी ब्रांडों को एक मंच पर लाने के लिए ‘टाटा न्यू’ नाम से अपना ‘सुपर एप’ पेश किया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
उन्होंने कहा कि टाटा न्यू एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो हमारे सभी ब्रांड को एक शक्तिशाली एप पर लेकर आता है। यह टाटा की अद्भुत दुनिया को खोजने का एक बिल्कुल नया तरीका है। इचंद्रशेखरन ने कहा कि हमारे कई भरोसेमंद और प्रिय ब्रांड्स एयर एशिया, बिगबास्केट, क्रोमा, आईएचसीएल, क्यूमिन, स्टारबक्स, टाटा 1 एमजी, टाटा क्लिक, टाटा प्ले, वेस्टसाइड टाटा न्यू प्लेटफॉर्म पर पहले से ही हैं। विस्तारा, एयर इंडिया, टाइटन, तनिष्क और टाटा मोटर्स भी जल्द ही इस एप में शामिल होंगे।
इस सवाल पर कि क्या यूजर्स को बिगबास्केट, 1एमजी और एयर इंडिया जैसे एप्स को अनइंस्टॉल कर सुपरएप को इंस्टॉल करना होगा या पुराने एप अपने आप नए एप में समाहित हो जाएंगे, टाटा डिजिटल के एक प्रवक्ता ने कहा कि फिलहाव सभी एप जिस तरह काम कर रहे हैं, वैसे ही करते रहेंगे। इसके इकोसिस्टम में समय के साथ बदलाव आएगा। बता दें कि ई-कॉमर्स के क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभाने के उद्देश्य से टाटा समूह इस सुपर एप की टेस्टिंग पिछले साल से कर रहा था।