सार
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लगभग दो साल होने वाले हैं, लेकिन अब तक एक्टर की मौत की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है। फिलहाल सुशांत की कथित आत्महत्या की जांच सीबीआई कर रही है।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लगभग दो साल होने वाले हैं, लेकिन अब तक एक्टर की मौत की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है। फिलहाल सुशांत की कथित आत्महत्या की जांच सीबीआई कर रही है। इस बीच एक आरटीआई का जवाब देते हुए सीबीआई ने कहा है कि जांच की प्रगति की जानकारी नहीं दी जा सकती है क्योंकि इससे जांच प्रभावित हो सकती है।
इसी साल जनवरी में सुशांत सिंह राजपूत केस पर महाराष्ट्र कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि बिहार चुनाव में लाभ पाने के लिए सुशांत सिंह राजपूत की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। यह एक चुनावी स्टंट था। उन्होंने कहा था कि इतना समय बीत जाने के बाद भी सीबीआई किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है।
बता दें कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। चश्मदीदों का कहना था कि उन्होंने सुशांत का शव पंखे से लटका पाया था। पुलिस की जांच में भी मौत की वजह आत्महत्या बताई गई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी सुशांत की मौत की वजह दम घुटना बताया गया था। इस जांच से सुशांत के फैंस संतुष्ट नहीं थे। बाद में केंद्र सरकार ने इस केस की जांच को सीबीआई को सौंप दी थी।
इस फिल्म में आए थे अंतिम बार नजर
सुशांत की अंतिम फिल्म दिल बेचारा थी। यह फिल्म उनकी मौत के बाद रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अपने फेवरेट एक्टर को आखिरी बार देखकर फैंस इमोशनल हो गए थे। दिल बेचारा का निर्देशन मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने किया था।
विस्तार
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लगभग दो साल होने वाले हैं, लेकिन अब तक एक्टर की मौत की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है। फिलहाल सुशांत की कथित आत्महत्या की जांच सीबीआई कर रही है। इस बीच एक आरटीआई का जवाब देते हुए सीबीआई ने कहा है कि जांच की प्रगति की जानकारी नहीं दी जा सकती है क्योंकि इससे जांच प्रभावित हो सकती है।
Source link
Like this:
Like Loading...
Actor sushant singh rajput, Bollywood Hindi News, Bollywood News in Hindi, Entertainment News in Hindi, ncb sushant singh rajput, Sushant case, sushant death case, sushant singh, sushant singh case, sushant singh death case, sushant singh rajpoot, sushant singh rajput, sushant singh rajput case, sushant singh rajput case updates, sushant singh rajput death, sushant singh rajput death case, sushant singh rajput family, sushant singh rajput latest news, sushant singh rajput news, sushant singh rajput suicide