Sports
Summer Set Tournament: नडाल ने 5 महीने बाद जीता एकल मैच, बेरांकिस को हराकर क्वार्टर-फाइनल में पहुंचे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 06 Jan 2022 11:40 PM IST
सार
नडाल साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलयन ओपन की तैयारियों में जुटे हैं। उनकी निगाह रिकॉर्ड 21वें ग्रैंडस्लैम खिताब पर है। अभी उनके जोकोविच और रोजर फेडरर के समान 20-20 ग्रैंडस्लैम हैं।
नडाल
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
बायें पैर में चोट के चलते नडाल ने अगस्त में सिटी ओपन के बाद से कोई मुकाबला नहीं खेला था। 35 वर्षीय नडाल ने बुधवार को युगल में भी जीत दर्ज की थी। क्वार्टर फाइनल में अब नडाल का सामना नीदरलैंड के टालोन ग्रिक्सपुर से होगा जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सी पोपीरिन को 6-3, 4-6, 6-3 से पराजित किया।
नडाल साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारियों में जुटे हैं। उनकी निगाह रिकॉर्ड 21वें ग्रैंडस्लैम खिताब पर है। अभी उनके, जोकोविच और रोजर फेडरर के समान 20-20 ग्रैंडस्लैम हैं।
इगा की टक्कर अजारेंका से
पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन इगा स्वियातेक एडीलेड इंटरनेशनल वन टेनिस के अंतिम-8 में पहुंच गई। पांचवीं वरीयता प्राप्त इगा ने यूएस ओपन की उपविजेता कनाडा की लैला फर्नांडिज को आसानी से 6-1, 6-2 से पराजित किया।
क्वार्टर फाइनल में अब इगा की टक्कर बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका से होगा। अजारेंका ने ऑस्ट्रेलिया की प्रिसिला होन को 6-3, 7-5 से मात दी। अमेरिका की सोफिया ने केनिन ने ऑस्ट्रेलिया की एला टोमजाओविच को 3-6, 7-6, 6-3 से हराया।
केनिन का सामना अब नंबर एक एशले बार्टी से होगा। मिसाकी दोई ने अनास्तासिया गासानोवा को 7-6, 6-3 से मात देकर काजा जुवान से खेलने का हक पाया।
सानिया-नादिया की जोड़ी सेमीफाइनल में
भारत की सानिया मिर्जा और यूक्रेन की उनकी जोड़ीदार नादिया किचेनोक एडीलेड इंटरनेशनल वन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई। सानिया-नादिया ने 55 मिनट तक चले क्वार्ट फाइनल मुकाबले में अमेरिका की शैल्बी रोजर्स और ब्रिटेन की हीथर वाटसन को 6-0,1-6, 10-5 से पराजित किया। अब सानिया-नादिया की जोड़ी का सामना एशले बार्टी और स्टोर्म सैंडर्स की जोड़ी से होगा।
विस्तार
दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल ने पांच माह में अपना पहला एकल मुकाबला जीता। स्पेनिश स्टार नडाल ने मेलबर्न में समर सेट टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में लिथुआनिया के क्वालिफायर रिकॉर्ड्स बेरांकिस को 6-2, 7-5 से पराजित किया।
बायें पैर में चोट के चलते नडाल ने अगस्त में सिटी ओपन के बाद से कोई मुकाबला नहीं खेला था। 35 वर्षीय नडाल ने बुधवार को युगल में भी जीत दर्ज की थी। क्वार्टर फाइनल में अब नडाल का सामना नीदरलैंड के टालोन ग्रिक्सपुर से होगा जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सी पोपीरिन को 6-3, 4-6, 6-3 से पराजित किया।
नडाल साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारियों में जुटे हैं। उनकी निगाह रिकॉर्ड 21वें ग्रैंडस्लैम खिताब पर है। अभी उनके, जोकोविच और रोजर फेडरर के समान 20-20 ग्रैंडस्लैम हैं।
इगा की टक्कर अजारेंका से
पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन इगा स्वियातेक एडीलेड इंटरनेशनल वन टेनिस के अंतिम-8 में पहुंच गई। पांचवीं वरीयता प्राप्त इगा ने यूएस ओपन की उपविजेता कनाडा की लैला फर्नांडिज को आसानी से 6-1, 6-2 से पराजित किया।
क्वार्टर फाइनल में अब इगा की टक्कर बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका से होगा। अजारेंका ने ऑस्ट्रेलिया की प्रिसिला होन को 6-3, 7-5 से मात दी। अमेरिका की सोफिया ने केनिन ने ऑस्ट्रेलिया की एला टोमजाओविच को 3-6, 7-6, 6-3 से हराया।
केनिन का सामना अब नंबर एक एशले बार्टी से होगा। मिसाकी दोई ने अनास्तासिया गासानोवा को 7-6, 6-3 से मात देकर काजा जुवान से खेलने का हक पाया।
सानिया-नादिया की जोड़ी सेमीफाइनल में
भारत की सानिया मिर्जा और यूक्रेन की उनकी जोड़ीदार नादिया किचेनोक एडीलेड इंटरनेशनल वन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई। सानिया-नादिया ने 55 मिनट तक चले क्वार्ट फाइनल मुकाबले में अमेरिका की शैल्बी रोजर्स और ब्रिटेन की हीथर वाटसन को 6-0,1-6, 10-5 से पराजित किया। अब सानिया-नादिया की जोड़ी का सामना एशले बार्टी और स्टोर्म सैंडर्स की जोड़ी से होगा।