बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Fri, 10 Dec 2021 09:54 AM IST
सार
stock market : सेंसेक्स 207.58 अंक या 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 58,599.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी 50.660 अंक या 0.29 फीसदी टूटकर 17,466 अंक पर कारोबार कर रहा है।
ख़बर सुनें
विस्तार
तीन दिन से लगातार तेजी के साथ कारोबार कर रहे शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ शुरुआत हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स जहां 150 अंक से ज्यादा गिरकर खुला, तो एनएसई के निफ्टी की शुरुआत भी लाल निशान पर हुई। निफ्टी ने 36 अंक की गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया। फिलहाल, सेंसेक्स 207.58 अंक या 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 58,599.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी 50.660 अंक या 0.29 फीसदी टूटकर 17,466 अंक पर कारोबार कर रहा है।
गुरुवार को बढ़त लेकर बंद हुआ था कारोबार
बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को दिन भर के कारोबार के बाद अंत में 157.45 अंक या 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 58,807.13 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 47.10 अंक या 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 17,516.85 के स्तर पर बंद हुआ था।